DD Bihar और राज्य सरकार 9वीं, 10वीं के छात्रों के लिए 20 अप्रैल से शुरू करेगी ऑनलाइन पढ़ाई
पूर्णबंदी (Lockdown) का छात्रों की पढ़ाई पर हो रहे असर को देखते हुए बिहार सरकार ने कक्षा 9 और 10 के छात्रों के लिए सोमवार से ऑनलाइन पढ़ाई का पैसला किया है। यह फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की...
पूर्णबंदी (Lockdown) का छात्रों की पढ़ाई पर हो रहे असर को देखते हुए बिहार सरकार ने कक्षा 9 और 10 के छात्रों के लिए सोमवार से ऑनलाइन पढ़ाई का पैसला किया है। यह फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में लिया गया। इस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, मुख्य सचिव दीपक प्रसाद, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे औैर विभागों के हेड, सभी जिलों के डीएम और एसपी मौजू रहे।
9वीं और 10वीं के लिए सोमवार से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू
चूंकि बिहार में शिक्षा विभाग के दफ्तर 20 अप्रैल से खुल रहे हैं ऐसे में सीएम नीतीश कुमार में अपने मुख्य सचिव आरके महाजन को निर्देश दिए कि छात्रों को रोजाना कम से कम एक घंटे एक निश्चित समय में ऑनलाइन क्लास की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए। सरकारी आदेेश के अनुसार 20 अप्रैल, सोमवार से दोपहर 11:05 बजे से 12:00 तक डेली ऑनलाइन क्लास का प्रसारण होगा। डीडी बिहार चैनल टाटा स्काई पर 1196, डिस टीवी पर 1565, डीडी फ्री डीस पर 70 व एयरटेल टीवी पर 669 नंबर पर उपलब्ध रहेगा।
बिहार सरकार के मुख्य सचिव आरके महाजन ने आगे बताया कि सरकारी टीवी चैनल दूरदर्शन का स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दूरदर्शन बिहार छात्रों के लिए एक घंटटे का कार्यक्रम शुरू करेगा। जबकि शिक्षा विभाग की ओर से 11वीं और 12वीं के छात्रों लिए भी एक स्लॉट बुक किया जाएगा।
लॉकडाउन से हुए पढ़ाई के नुकसान को भरपाई करने के लिए और छात्रों का कोर्स पूरा करने के लिए यह व्यवस्था शुरू की जा रही है। हालांकि 9वीं और 11वीं के छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का फैसला किया गया है ऐसे में उनके सामने अगले साल की बोर्ड परीक्षाएं हैं जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं। इसी को देखते हुए छात्रों की सुविधा के लिए लाइव क्लासेस का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि वे घर-घर जाकर लोगों की जांच करें जिससे कि कोरोना महामारी पर जल्द से जल्द निपटा जा सके।
उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश दिए कि आइसोलेशन सेंटरों पर दूध का सूखा पाउडर उपलब्ध कराया जाए। साथ राज्य के जितने लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है और वे राशन पाने पात्र हैं तो उन्हें हर हाल में राशन उपलब्ध कराया जाए। जीविका कामगारों की पहचान कर उन्हें भी राशन उपलब्ध कराया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।