Hindi Newsकरियर न्यूज़CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2020: Last date is 14 december apply for bihar police sipahi bharti

बिहार पुलिस 8415 सिपाही भर्ती 2020: लास्ट डेट में चंद दिन बाकी, जल्दी करें आवेदन

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से बिहार पुलिस में निकाली गई सिपाही की 8415 भर्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि करीब आ रही है। इस वैकेंसी के लिए 14 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है जिसमें...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 9 Dec 2020 12:00 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से बिहार पुलिस में निकाली गई सिपाही की 8415 भर्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि करीब आ रही है। इस वैकेंसी के लिए 14 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है जिसमें कुछेक दिन बाकी रह गए हैं। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्दी आवेदन करें। इस भर्ती से बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इंडिया रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी के खाली पदों को भरा जाएगा। 

लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू
चयन पर्षद ने इसके लिए लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। यदि सेंटर उपलब्ध होता है तो अगले वर्ष 21 मार्च को परीक्षा आयोजित की जाएगी।  केन्द्रीय चयन पर्षद के माध्यम से सिपाही और समकक्ष कई पदों पर बहाली की जा रही है। लिखित और शारीरिक परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है। 16 दिसम्बर को वनरक्षी के 484 पदों के लिए दो पालियों में लिखित परीक्षा निर्धारित है। वहीं वनपाल के 236 पदों के लिए 20 दिसम्बर को लिखित परीक्षा होगी। इसके अलावा चालक सिपाही के 1722 पदों के लिए 3 जनवरी, 2021 और होमगार्ड सिपाही के 551 पदों के लिए अगले वर्ष 24 जनवरी को लिखित परीक्षा होनी है। 

अहम बातें 

1. शैक्षणिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है।

2. आयु सीमा (आयु की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी)
सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष ।
(2) पिछड़ा वर्ग कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 18  वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष ।
(3) पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष ।
(4) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति कोटि के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष ।
(5) सभी कोटि/आरक्षण कोटि के (बिहार के प्रषिक्षित एवं बिहार में नामांकित) गृह रक्षकों को निर्धारित/विहित अधिकतम उम्र सीमा में पांच वर्षों की छूट दी जाएगी ।
(6) अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जायेगी। 

3. अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड - ऊंचाई, सीना और अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड - 
(क) ऊंचाई 

(1) अनारक्षित (सामान्य) एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए- न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर ।
(2) अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष के लिए - न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
(3) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए - न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
(4) भारतीय मूल के गोरखा पुरूषों के लिए (सिर्फ बिहार सैन्य पुलिस-01 गोरखा
बटालियन में) - न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
(5) सभी वर्गों की महिलाओं के लिए - न्यूनतम 155 सेन्टीमीटर ।

(ख) सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) - सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) - सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) -
(1) अनारक्षित (सामान्य) / पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए -
 बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
 फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।

(2) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए -
 बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
 फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।

 (3) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए -
 बिना फुलाए - 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
 फुलाकर - 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।

(4) भारतीय मूल के गोरखा के लिए (सिर्फ बिहार सैन्य पुलिस-01 गोरखा बटालियन में) -
 बिना फुलाए - 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर - 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।

(5) महिलाओं के लिए सीना की मापी नहीं होगी । महिलाओं के लिए सीना की मापी नहीं होगी । महिलाओं के लिए सीना की मापी नहीं होगी ।

(ग) वजन - सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनत सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम वजन 48 किलो ग्राम 48 किलो ग्राम होना जरूरी है। 

3. वेतनमान - 21700 – 69100/- 

4. चयन
सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थियों को  शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा। 

5. यूं बनेगी सेलेक्शन की फाइनल मेरिट लिस्ट
सिपाही के पद पर नियुक्ति हेतु चयन के लिए अंतिम मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा के अधीन तीनों स्पर्धाओं यथा- दौड़, ऊॅंची कूद तथा गोला फेंक में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त कुल अंक के आधार पर तैयार की जायेगी । तत्पष्चात अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुषंसा चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा जिला पुलिस/ बिहार सैन्य पुलिस / विषेषीकृत इण्डिया रिजर्व वाहिनी / बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी के नियुक्ति प्राधिकार ‘‘वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक / समादेष्टा / एवं समकक्ष’’ को भेजी जायेगी।

6. लिखित परीक्षा 
लिखित परीक्षा का स्तर बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के स्तर का होगा। प्रश्न ऑब्जेक्टिव प्रकार के होंगे प्रकार के होंगे । लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी । दो घंटों के एक प्रश्न-पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक (01) अंक दिए जाएंगे ।

लिखित परीक्षा में 30 फीसदी से कम लिखित परीक्षा में कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जायेंगे। 

7. लिखित परीक्षा फाइनल मेरिट लिस्ट का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक योग्यता परीक्षा के लिए क्वालिफाइंग होगी।

8. दूसरा चरण - ‘शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा’ - कुल100 अंकों की होगी।
(प) दौड़ - अधिकतम 50 अंक । 
सभी कोटि के पुरुषों 1 मील (1.6 किमी) अधिकतम 6 मिनट में,
 5 मिनट से कम - 50 अंक
 5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकण्ड तक - 40 अंक
 5 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक - 30 अंक
 5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक - 20 अंक

6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को 6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया असफल घोषित किया जायेगा । 

सभी कोटि की महिलाओं के लिए सभी कोटि की महिलाओं - 1 किमी अधिकतम 5 मिनट में,
4 मिनट से कम - 50 अंक
 4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकण्ड तक - 40 अंक
 4 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 4 मिनट 40 सेकण्ड तक - 30 अंक
 4 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट तक - 20 अंक
5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को 5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा । 

- गोला फेंक - अधिकतम 25 अंक 
सभी कोटि के सभी कोटि के पुरूषों के लिए - 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 (सोलह) फीट
फेंकना होगा । 

 16 फीट से 17 फीट तक - 09 अंक
 17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक - 13 अंक
 18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक - 17 अंक
 19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक - 21 अंक
 20 फीट से ज्यादा - 25 अंक

 16 फीट से कम फेंकने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफ 16 फीट से कम फेंकने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा। घोषित किया जायेगा। घोषित किया जायेगा।
 सभीकोटि की कोटि की कोटि की महिलाओं के लिए - महिलाओं के लिए - महिलाओं के लिए - 12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 फीट फेंकना होगा ।

 12 फीट से 13 फीट तक - 09 अंक
 13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक - 13 अंक
 14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक - 17 अंक
 15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक - 21 अंक
 16 फीट से ज्यादा - 25 अंक

12 फीट से कम फेंकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।

ऊॅंची कूद- अधिकतम 25 अंक ।
सभी कोटि के सभी कोटि के सभी कोटि के पुरूषों के लिए - न्यूनतम ऊॅंचाई 4 (चार) फीट
 04 फीट - 13 अंक
 04 फीट 4 ईन्च - 17 अंक
 04 फीट 8 ईन्च - 21 अंक
 05 फीट - 25 अंक

 04 फीट से कम कूदने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा। घोषित किया जायेगा।

सभी कोटि की महिलाओं के लिए - - न्यूनतम ऊॅंचाई 3 (तीन) फीट
 03 फीट - 13 अंक
 03 फीट 4 ईन्च - 17 अंक
 03 फीट 8 ईन्च - 21 अंक
 04 फीट - 25 अंक

03 फीट से कम कूदने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा। घोषित किया जायेगा। नियत समय (पुरुषों के लिए 6 मिनट एवं महिलाओं के लिए 5 मिनट) में दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को गोला फेंक एवं/अथवा ऊॅंची कूद स्पर्धा/स्पर्धाओं में न्यूनतम विनिष्चित मानदण्ड पूरा नहीं करने पर असफल घोषित किया जाएगा तथा ऐसे अभ्यर्थी को अन्य स्पर्धाओं में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा । अभ्यर्थी को सभी स्पर्धाओं में अलग-अलग सफल होना होगा । मात्र गोला फेंक एवं ऊॅंची कूद में अधिकतम तीन मौका दिया जाएगा । 

----------- 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ें 

 

9. आवेदन फीस
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग , आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग  एवं अनारक्षित (सामान्य) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 450/-(चार सौ पचास) रुपये तथा  अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 112/-(एक सौ बारह) रुपये है। 

महत्वपूर्ण तिथियां :

आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 13 नवंबर, 2020

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 14 दिसंबर, 2020

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 14 दिसंबर, 2020

10. आवेदन प्रक्रिया
इस लिंक पर क्लिक करें 

सारी डिटेल्स भरकर पंजीकरण करें । 
पंजीकरण और भुगतान करने से पहले एक वैध एवं सक्रिय मोबाइल नम्बर और ई-मेल आईडी रखें जो यथासम्भव आपके नाम से पंजीकृत हो, उसका प्रयोग कर अभ्यर्थी अपना पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण करने के लिए मोबाइल नम्बर तथा ई-मेल करने के लिए मोबाइल नम्बर तथा ई-मेल करने के लिए मोबाइल नम्बर तथा ई-मेल आईडी अनिवार्य है। यदि आपकी अपनी ई-मेल आईडी नहीं है तो अपनी ईमेल आईडी जरूर बना लें क्योंकि ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के क्रम में एवं चयन प्रक्रिया के दौरान आवश्यकतानुसार सूचनाएं आपके ई-मेल आईडी  एवं आपके मोबाइल फोन पर भेजी जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें