Coronavirus: मध्य प्रदेश में अगले आदेश तक सरकारी और निजी स्कूल बंद
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश में अगले आदेश तक सरकारी और निजी स्कूल बंद किए गए हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी...
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश में अगले आदेश तक सरकारी और निजी स्कूल बंद किए गए हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी और निजी स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। वहीं एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी। आपको बता दें कि मपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश की साल 2020 की हाई स्कूल सर्टिफिकेट (कक्षा 10 वीं) परीक्षा 27 मार्च 2020 तक चलेंगी, जबकि 12वीं कक्षा इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 31 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएंगी।
कोरोना वायरस और उससे जनित बीमारी के संक्रमण से विद्यार्थियों को बचाने के लिये एहतियात के तौर पर राज्य शासन ने प्रदेश के शासकीय व निजी विद्यालयों को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किये है।#JansamparkMP pic.twitter.com/HpMwfiBOCE
— School Education Department, MP (@schooledump) March 13, 2020
आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 75 है, इनमें कर्नाटक में 76 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत का मामला भी शामिल है। इसके अलावा दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के छह मामले सामने आ चुके हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में 10, केरल में 17, कर्नाटक में पांच, महाराष्ट्र में 11 और लद्दाख में तीन लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं।
वहीं राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है। ए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।