CCSU : विश्वविद्यालय कैंपस में 4 साल का यूजी ऑनर्स इसी साल से, इसके बाद सीधा PhD कर सकेंगे
सीसीएसयू में 4 वर्षीय स्नातक इसी साल से शुरू होगा। 4 वर्षीय स्नातक डिग्री ऑनर्स विद रिसर्च होगी। पहले से छठे सेमेस्टर तक 75 फीसदी स्कोर करने वाले छात्र-छात्रा चौथे साल में रिसर्च स्ट्रीम चुन सकेंगे।
चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस में चार वर्षीय स्नातक इसी साल से शुरू होगा। चार वर्षीय यह स्नातक डिग्री ऑनर्स विद रिसर्च होगी। पहले से छठे सेमेस्टर तक 75 फीसदी स्कोर करने वाले छात्र-छात्रा चौथे साल में रिसर्च स्ट्रीम चुन सकेंगे। चार वर्षीय यूजी के बाद छात्र सीधे पीएचडी में पंजीकृत हो सकेंगे। देशभर में सौ से अधिक विवि चार वर्षीय स्नातक कोर्स को शुरू कर चुके हैं। छात्रों को बीए, बीकॉम, बीएससी में एनईपी के तहत चार वर्षीय यूजी ऑनर्स विद रिसर्च में प्रवेश की अनुमति होगी। चार वर्षीय यह डिग्री प्रोग्राम केवल कैंपस में चलेगा। विवि की इस पहल से छात्रों को डीयू का मेरठ में ही विकल्प मिल सकेगा।
चार वर्षीय स्नातक एनईपी में यूजीसी की महत्वाकांक्षी योजना है। शुक्रवार को कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने सभी डीन और एचओडी की बैठक करते हुए सत्र 2024-25 से ही चार वर्षीय स्नातक ऑनर्स शुरू करने के निर्देश दिए। इसके लिए सभी एचओडी को नौ तक बोर्ड ऑफ स्टडीज (बीओएस) करते हुए पाठ्यक्रम तैयार करने होंगे।
बीओएस में मंजूरी के बाद एकेडमिक काउंसिल में उक्त प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगेगी। डीयू में चार वर्षीय यूजी पहले ही शुरू हो चुका है। ऐसे में मेरठ-सहारनपुर मंडल के नौ जिलों के छात्रों को चार वर्षीय स्नातक के लिए अब केवल डीयू पर ही निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उक्त बैठक में प्रो. हरे कृष्णा, प्रो. मृदुल गुप्ता, प्रो. शिवराज सिंह, प्रो. विकास शर्मा, प्रो. एनसी लोहानी और प्रो. जयमाला मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।