CBSE: 10वीं कक्षा के निजी छात्रों का कैसे होगा मूल्यांकन, हाईकोर्ट ने सीबीएसई से मांगा जवाब
CBSE 10th Evalucation : 10वीं कक्षा के निजी छात्रों के लिए मूल्यांकन योजना पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग पर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को नोटिस जारी कर जवाब...
CBSE 10th Evalucation : 10वीं कक्षा के निजी छात्रों के लिए मूल्यांकन योजना पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग पर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। न्यायालय ने सीबीएसई से यह बताने के लिए कहा है कि निजी छात्र के तौर पर परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों का मूल्यांकन कैसे होगा।
जस्टिस प्रतीक जलान ने पायल बहल की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीएसई को नोटिस जारी कर मामले की अगली सुनवाई 29 जुलाई से पहले जवाब देने को कहा है। याचिकाकर्ता की बेटी भी इस साल दसवीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा में निजी छात्र के तौर पर शामिल होने वाली थी। लेकिन कोरोना महामारी के मद्देनजर सीबीएसई ने अप्रैल माह में परीक्षा रद्द कर दिया। याचिकाकर्ता व पेशे से अधिवक्ता पायल बहल ने न्यायालय को बताया कि जो बच्चे स्कूल के जरिए परीक्षा में शामिल होने वाले थे, सीबीएसई ने उनके मूल्यांकन और अंक देने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। लेकिन निजी छात्र के तौर पर परीक्षा में शामिल होन वाले लाखों बच्चों का मूल्यांकन कैसे होगा और किस आधार पर अंक दिया जाएगा, इस बारे में अब तक कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया है।
बहल ने न्यायालय को बताया कि अपनी इस चिंता के बारे में उसने सीबीएसई को प्रतिवेदन भी दिया था, लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं है। उन्होंने न्यायालय को बताया कि स्थिति स्पष्ट नहीं होने से लाखों बच्चों और उनके माता-पिता/अभिभावक इस बात को लेकर चिंतित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।