सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा रिजल्ट का स्टूडेंट्स को इंतजार
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई)के कंपार्टमेंट के एग्जाम 20 जुलाई को समाप्त हो गए हैं। अब उम्मीदवार नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि नतीजे अगस्त में किसी भी दिन जारी हो सकते है
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई)के कंपार्टमेंट के एग्जाम 20 जुलाई को समाप्त हो गए हैं। अब उम्मीदवार नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि नतीजे अगस्त में किसी भी दिन जारी हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि अगस्त के पहले सप्ताह में नतीजे जारी किए जाएंगे। हालांकि बता दें कि सेंट्रल बोर्ड की तरफ से अभी रिजल्ट की कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है। रिजल्ट उम्मीदवारों द्वारा सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से चेक किए जाएंगे। अभी कंपार्टमेंट की कॉपी चेकिंग का काम चल रहा है। कॉपी चेकिंग के बाद से नतीजे तैयार किए जाएंगे और फिर रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को डेट ऑफ बर्थ और रोल नंबर चाहिए होगा।
आपको बता दें कि कंपार्टमेंट के रिजल्ट के बाद जो स्टूडेंट्स पास हो जाएंगे, वो कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए बोर्ड रिवाइज्ड मार्क्सशीट जारी करेगा। आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है। 2024 में कक्षा 10वीं और 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 10 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की जाएंगी। कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं लगभग 55 दिनों तक चलेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।