BSSC Exam : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की लैब टेक्नीशियन भर्ती को लेकर अहम नोटिस जारी
BSSC Lab Technician Recruitment : बिहार लोक सेवा आयोग ने लैब टेक्नीशियन भर्ती को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। बीएसएससी की ओर से शनिवार को जारी नोटिस में कहा गया है कि इस भर्ती को लेकर पटना हाईकोर्ट मे
BSSC Lab Technician Recruitment : बिहार लोक सेवा आयोग ने लैब टेक्नीशियन भर्ती को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। बीएसएससी की ओर से शनिवार को जारी नोटिस में कहा गया है कि इस भर्ती को लेकर पटना हाईकोर्ट में सुरजीत कुमार बनाम बिहार राज्य एवं अन्य तथा अन्य संलग्न वादों पर 2 फरवरी 2022 को माननीय हाईकोर्ट पटना द्वारा पारित अंतरिम आदेश से संबंधित के 7 याचिकाकर्ताओं पर विचार किया जाना है।
पटना हाईकोर्ट, पटना द्वारा पारित इस आदेश के अनुपालन के क्रम में जिन 07 याचिकाकर्ताओं के अभ्यर्थन की जांच की जानी है के उनके रोल नंबर की सूची जारी की जा रही है। अत: बीएसएससी लैब टेक्नीशियन भर्ती में भाग वाले उक्त अभ्यर्थी अपना रोल नंबर और संबंधित नोटिस आयोग की वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, इन अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि अपने शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता से संबंधित सभी प्रमाण-पत्रों/कागजातों जैसे प्रत्येक सेमेस्टर का अंकपत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र एवं आरक्षण कोटि में किए गए सभी दावों से संबंधित जरूरी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छाया प्रतियों के साथ जांच एवं मूल प्रमाण पत्रों से मिलान के लिए आयोग कार्यालय में निर्धारित समय में उपस्थित हों।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।