Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB: Simultala Vidyalaya Class 6 Main Entrance Exam Admit Card can be downloaded in 4 steps

BSEB: सिमुलतला विद्यालय कक्षा 6 की मुख्य प्रवेश परीक्षा प्रवेश पत्र 4 स्टेप्स में कर सकेंगे डाउनलोड

सिमुलतला विद्यालय कक्षा 6 की मुख्य प्रवेश परीक्षा 2023 के प्रवेश पत्र 4 दिसंबर 2023 को बिहार बोर्ड की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर अपलोड होंगे। छात्र यहां दिए 4 स्टेप्स में अपना एडमिट का

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 Nov 2023 04:57 PM
share Share
Follow Us on

BSEB Bihar Board : सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई की कक्षा 6 में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा (मुख्य) के प्रवेश 6 दिसंबर 2023 को जारी कर दिए जाएंगे। सिमुलतला विद्यालय प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड secondary.biharboardonline.com से प्राप्त कर सकेंगे। आपको बता  दें कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रारंभिक परीक्षा 2023 के नतीजे कल, सोमवार को घोषित किए गए थे जिसमें 600 लड़कियां और 600 लड़के कुल 1200 विद्यार्थी सफल हुए हैं। ये छात्र अब कक्षा 6 में दाखिले के लिए होने मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। छात्रों के अभिभावक प्रवेश पत्र संबंधित लॉगइन आईडी के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे।

बिहार बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के कक्षा-VI (सत्र 2024-25) में नामांकन के लिए 12 अक्टूबर 2023 को आयोजित प्रवेश परीक्षा का परीक्षाफल जारी किया गया है। इस परीक्षा में सफल 1200 से विद्यार्थी मुख्य प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे।

मुख्य प्रवेश परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर दिनांक दिनांक 04-12-2023 को दोपहर बाद अपलोड किए जाएंगे।

मुख्य प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम इस प्रकार है:
परीक्षा तिथि - 20-12-2023 को पहली पाली में गणित और बौद्धिक क्षमता से जुड़ा पेपर होगा। इस परीक्षा के लिए कुल 150 अंक निर्धारित हैं।। वहीं दूसरी पाली में हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से जुड़ी परीक्षा होगी जिसके लिए 150 अंक निर्धारित हैं।

बिहार बोर्ड ने कहा है कि मुख्य प्रवेश परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को दोनों पालियों में परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। 

4 स्टेप्स में डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र:
1- सिमुलतला आवासीय विद्यालय मुख्य प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड के लिए http//secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
2- रोल नंबर और पासवर्ड (डेट ऑफ बर्थ) दर्ज करें।
3- लॉगइन के बाद Class VI Entrance Exam (Main) 2023 Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।
4- अपना एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट भी ले लें।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें