Bihar Board 2022: मोतिहारी की परीक्षा खत्म,अंतिम पड़ाव पर बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट
आज मोतिहारी के 25 केंद्रों पर गणित की परीक्षा का आयोजन किया गया था, अब 10वीं का परिणाम जल्द जारी किया जाएगा।

Bihar Board 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 16 मार्च को BSEB कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किए, और अब बिहार बोर्ड BSEB कक्षा 10वीं के परिणाम जल्द ही घोषित करने वाला है। बोर्ड को पहले कक्षा 10वीं के परिणामों की घोषणा करनी थी, हालांकि, कथित तौर पर गणित का पेपर लीक के कारण, परिणामों की घोषणा में देरी हो रही है।
आपको बता दें, आज मोतिहारी के 25 केंद्रों पर गणित की परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा का आयोजन 9:30 बजे से 12:45 तक किया गया था। ऐसे में उम्मीद है कि अब परीक्षा के परिणाम जल्द जारी किए जाएंगे। बोर्ड अधिकारी ने कहा कि, गणित विषय को छोड़कर बाकी पेपरों की मूल्यांकन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। आपको बता दें, परिणाम से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी जानने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर कड़ी नजर रखें।
बता दें, मुजफ्फरपुर जिले में बिहार बोर्ड मैट्रिक कि कॉपियों की जांच खत्म होने के साथ ही टॉपर्स की कॉपियों की जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मुजफ्फरपुर समेत सभी जिले के डीईओ और मूल्यांकन केन्द्र निदेशकों को इस संबंध में निर्देश जारी किया गया। बोर्ड की ओर से चयनित टीम गुरुवार को जिले में पहुंचेगी। अलग-अलग केन्द्रों पर बोर्ड की ओर से निर्धारित बारकोड के अनुसार कॉपियों को लिया जाएगा। बोर्ड जिले के परीक्षार्थियों की 30 से अधिक अलग-अलग विषय की मैट्रिक की कॉपियों को जांचेगा।
BSEB Result Class 10th result : ऐसे करना है चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in पर जाएं।
स्टेप 2- होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- BSEB कक्षा 10 मैट्रिक प्रवेश पत्र पर उल्लिखित रोल नंबर और रोल कोड सहित लॉगिन क्रेडेंशियल डालें।
स्टेप 4- बीएसईबी मैट्रिक परिणाम 2022 सबमिट करें और डाउनलोड करें।
स्टेप 5- भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लें।