Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board Matric Result 2020: smart class improved students performance onlinebseb biharboardonline bihar class 10 result better

BSEB Bihar Board Matric Result 2020: स्मार्ट क्लास ने छात्रों को बनाया स्मार्ट, बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट सुधरा

स्मार्ट क्लास में नियमित पढ़ाई ने मैट्रिक के छात्रों को स्मार्ट बना दिया। छात्रों को सवालों का जवाब तुरंत मिलता रहा। इतना ही नहीं मैट्रिक परीक्षा के पहले क्रैश कोर्स से विद्यार्थी को अपना आकलन करने का...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाWed, 27 May 2020 06:56 AM
share Share
Follow Us on

स्मार्ट क्लास में नियमित पढ़ाई ने मैट्रिक के छात्रों को स्मार्ट बना दिया। छात्रों को सवालों का जवाब तुरंत मिलता रहा। इतना ही नहीं मैट्रिक परीक्षा के पहले क्रैश कोर्स से विद्यार्थी को अपना आकलन करने का मौका मिला। पहली बार उन्नयन योजना के तहत मैट्रिक परीक्षा की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट आयोजित हुआ। इसका असर दिखा। मॉक टेस्ट के कारण विद्यार्थी अपनी गलती समय से समझ पाए और परीक्षा के पहले उसमें सुधार कर पाए। ज्ञात हो कि 2019 में प्रदेश भर के पांच हजार से अधिक माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट टीवी पर पढ़ाई शुरू हुई। उन्नयन योजना के तहत मेरा मोबाइल मेरा विद्यालय से पांच लाख छात्र रजिस्टर्ड हुए। मेरा मोबाइल मेरा विद्यालय में पांच हजार से अधिक विषय विशेषज्ञ छात्रों की मदद करते रहे। 

बदलाव 
- सवालों के जवाब विद्यार्थियों को स्मार्टक्लास में तुरंत मिलते रहे 
- बिहार ऐसा पहला राज्य जहां 5 हजार स्कूलों में स्मार्ट टीवी है
 
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की मानें तो जो छात्र क्रैश कोर्स किए उन्हें बेहतर रिजल्ट मिला है। रोहतास, समस्तीपुर, भोजपुर आदि जिलों में कई स्कूलों में स्मार्ट क्लास नियमित चला। इन जिलों के स्कूलों ने क्रैश कोर्स भी करवाया। इसका फायदा हुआ कि छात्रों को अपना आकलन करने का मौका मिला। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी किरण कुमारी ने बताया कि स्मार्ट क्लास का असर मैट्रिक के रिजल्ट पर दिखा है। बिहार पहला राज्य है जहां पर पांच हजार से अधिक स्कूलों में स्मार्ट टीवी पर पढ़ाई होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें