Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board Inter Science Commerce Result 2021 - know what are career options after bihar board 12th result

BSEB Bihar Board Inter Science Commerce Result 2021 : 12वीं पास करने के बाद बिहार बोर्ड इंटर साइंस व कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए करियर ऑप्शन

BSEB Bihar Board Inter Science Commerce Result 2021 : बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है। साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद ढेरों अच्छे करियर ऑप्शन...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 26 March 2021 03:43 PM
share Share

BSEB Bihar Board Inter Science Commerce Result 2021 : बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है। साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद ढेरों अच्छे करियर ऑप्शन हैं। डिग्री व डिप्लोमा कोर्सेज की भरमार है। वैसे साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास स्टूडेंट्स का पहला ऑप्शन बीई, बीटेक या एमबीबीएस/बीडीएस/बीएएमएस रहता है। लेकिन इनके अलावा भी कई अच्छे प्रोफेशनल डिग्री, डिप्लोमा कोर्सेज मौजूद हैं।

बीई/बीटेक, एमबीबीएस/बीडीएस/बीएएमएस के अलावा डिग्री कोर्सेज
-  बीफार्मा
- बीआर्क
- बीसीए
- बीएससी एग्रीकल्चर
- बीएससी नर्सिंग
- बीएससी हॉर्टिकल्चर
- बीएससी जूलॉजी
- बीएससी कंप्यूटर साइंस, आईटी
- बीएससी फिजिक्स ऑनर्स
- बीएससी बायोटेक्नोलॉजी

इनके अलावा आर्ट्स वालों के लिए उपलब्ध कोर्सेज भी साइंस वाले चुन सकते हैं जैसे - एलएलबी, बीडिजाइन, बीएफए, मास कॉम, ट्रैवल, एनिमेशन, होटल मैनेजमेंट आदि।

12वीं के बाद साइंस स्टूडेंट्स के लिए डिप्लोमा कोर्स
- डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग
- - डिप्लोमा इन लैब टेक्नोलॉजी
- - - डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी
- - डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी टेक्नोलॉजी
- - डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग
- - डिप्लोमा इन न्यूट्रीशन व डायटीक्सि
- - - डिप्लोमा इन नर्सिंग

कॉमर्स के लिए करियर
आजकल बीकॉम में कई ऐसे विषयों में ऑनर्स होने लगा है जिसका सीधा जॉब से नाता रहता है। अकाउंटिंग, टैक्सेशन, एप्लाइड इकोनॉमिक्स, बैंकिंग, फाइनेंस, स्टैट्स, मार्केटिंग, ट्रैवल मैनेजमेंट में बीकॉम कर जॉब हासिल की जा सकती है। कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए सीए, सीएस, बीबीए, बीसीए अच्छा ऑप्शन रहता है। चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिसिस भी अच्छा विकल्प है। कॉमर्स के वोकेशनल कोर्स की बाजार में काफी मांग है। बीकॉम इन म्युच्अल फंड, बीकॉम इन इंवेस्टमेंट, बीकॉम इन इश्योरेंस आदि की बैकिंग व निवेश के क्षेत्र में काफी मांग है।
इसके अलावा कॉमर्स वालों के लिए लॉ, मीडिया, बीएफए, फैशन के कोर्सेज के ऑप्शन भी खुले रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें