Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board Inter Admission 2021 : today is last date to take Admission under first merit list

BSEB Bihar Board Inter Admission 2021 : पहली मेरिट लिस्ट के तहत आज तक दाखिला

BSEB Bihar Board Inter Admission 2021 : बिहार के प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में इंटर में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। पहली मेधा सूची के अनुसार 24 अगस्त (मंगलवार) तक नामांकन होगा। इसके लिए मेधा...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाTue, 24 Aug 2021 09:42 AM
share Share
Follow Us on

BSEB Bihar Board Inter Admission 2021 : बिहार के प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में इंटर में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। पहली मेधा सूची के अनुसार 24 अगस्त (मंगलवार) तक नामांकन होगा। इसके लिए मेधा सूची में आए छात्र ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएसस) पोर्टल पर जाकर नामांकन के लिए जरूरी ‘इंटिमेशन लेटर’ डाउनलोड कर नामांकन ले सकते हैं। 

बोर्ड ने साफ किया है कि प्रथम मेधा सूची में यदि अभ्यर्थी का नाम नहीं है तो वे मंगलवार तक नि:शुल्क नया विकल्प भर सकते हैं। इसमें छात्र अपने लिए नए कॉलेज या नया संकाय भर सकते हैं। छात्रों को छूट है कि वे न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 विकल्प भर सकते हैं। इनके आधार पर ही दूसरी लिस्ट तैयार की जाएगी। बोर्ड ने कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वे नामांकन के बाद ओएफएसएस पोर्टल पर नामांकन लिस्ट अपलोड करें। लापरवाही होने पर संबंधित संस्थान के प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।  

कोई अभ्यर्थी अपने आवंटित होनेवाले कॉलेज या स्कूल से संतुष्ट नहीं हैं तो उनके पास स्लाइड अप का विकल्प 24 अगस्त तक मौजूद है। लेकिन ऐसे अभ्यर्थियों को पहले उस संस्थान में नामांकन लेना होगा जहां उनका चयन हुआ है। ऐसा नहीं होने पर अभ्यर्थी का आवेदन रद्द हो जाएगा। नामांकन के बाद ही वे दूसरे या तीसरे चयन सूची में शामिल होने का विकल्प खुला रहेगा। 

तीन मेरिट लिस्ट होगी जारी
चयनित विकल्प के प्राथमिकता के आधार पर नामांकन के लिए तीन मेधा सूची जारी करने का प्रावधान है। संस्थानों में सीटें खाली रहने पर समिति द्वारा दूसरी मेधा सूची जारी होगी। इसके बाद भी सीटें खाली रहती है तो तीसरी मेधा सूची जारी होगी। बाद में इन सीटों को अन्य माध्यमों से भरा जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें