Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board: 84 thousand students increased in matriculation examination decreased in intermediate

BSEB Bihar Board: मैट्रिक की परीक्षा में 84 हजार विद्यार्थी बढ़े, इंटर में घटे

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियों में जुटा है। इसके लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण और कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी निर्धारित की जा रही है। इसी बीच जानकारी आई है मैट्रि

Alakha Ram Singh मुख्य संवाददाता, पटनाTue, 12 Dec 2023 09:56 AM
share Share
Follow Us on

BSEB Bihar Board Exam 2024: बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में इस बार 84 हजार अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। बिहार बोर्ड के अनुसार वर्ष 2024 में 16 लाख 94 हजार 564 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जबकि वर्ष 2023 में 19 लाख 10 हजार 657 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था। बिहार बोर्ड की माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएंगी। वहीं इंटर की परीक्षा 1 से 12 फरवरी 2024 तक चलेगी।

बता दें कि मैट्रिक में छात्राओं की संख्या इस बार बढ़ी है। पहली बार मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में नौ लाख 11 हजार छात्राएं शामिल होंगी। सात लाख के लगभग छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। मैट्रिक परीक्षा में वर्ष 2023 की तुलना में छात्राओं की संख्या में एक लाख बढ़ोतरी हुई है। बोर्ड के अनुसार मैट्रिक परीक्षा में हर साल छात्राओं की संख्या बढ़ रही है। यह 20 से 30 हजार तक ही रहती था। पहली बार मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या 84 हजार तक बढ़ी है।

सरकारी योजनाओं ने बढ़ायी छात्राओं की संख्या छात्रवृत्ति, पोशाक योजना, कन्या उत्थान योजना, कन्या स्वास्थ्य योजना आदि के कारण लगातार मैट्रिक में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ रही है। पिछले तीन साल की बात करें तो मैट्रिक में लगातार विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है। मालूम हो कि वर्ष 2022 में 15 लाख 27 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं वर्ष 2021 में 15 लाख 10 हजार परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था।

इंटर वार्षिक परीक्षा में छात्रों की संख्या घटी
इंटर वार्षिक परीक्षा में इस बार फॉर्म भरने वालों की संख्या में कमी आई है। इस बार 13 लाख चार हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। वहीं वर्ष 2023 में 13 लाख 18 हजार 439 परीक्षार्थी ने फॉर्म भरा था। 

बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारियां तेज:
आप बता दें कि हर साल की तरह बिहार बोर्ड इस साल भी सभी बोर्डों से पहले परीक्षा संपन्न कराने का प्लान बनाया है। इस बार 1 फरवरी से 24 फरवरी तक मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं पूरी कर ली जाएंगी। इस क्रम में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण और कक्ष निरीक्षक तैनाती को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एक सप्ताह पहले ही बोर्ड इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर चुका है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें