BSEB Bihar Board 12th Result 2022 : बिहार बोर्ड इंटर टॉपर्स लिस्ट वाले छात्रों की जांची गई योग्यता
BSEB Bihar Board 12th Result 2022 : ऑर्गेनिक का फॉर्मूला, हिंदी में लेखक के नाम से लेकर अलग-अलग विषय पर टॉपर्स सूची में आने वाले छात्रों की योग्यता रविवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के एक्सपर्ट...
BSEB Bihar Board 12th Result 2022 : ऑर्गेनिक का फॉर्मूला, हिंदी में लेखक के नाम से लेकर अलग-अलग विषय पर टॉपर्स सूची में आने वाले छात्रों की योग्यता रविवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के एक्सपर्ट टीम ने जांची। बिहार बोर्ड इंटर में मुजफ्फरपुर जिले के साइंस के तीन छात्रों को टॉपर्स सूची के तहत वेरिफिकेशन के लिए एक्सपर्ट पैनल के सामने बैठाया गया।
बोर्ड के एक्सपर्ट ने इन छात्रों का इंटरव्यू लिया। इसमें शामिल छात्रों ने बताया कि लिखित टेस्ट के साथ हैंडराइटिंग टेस्ट भी लिया गया। इसके साथ कई विषय में कुछ सवाल मौखिक भी पूछे गए। एक छात्र का आधे घंटे तक इंटरव्यू हुआ। जिले से सोमवार को भी एक छात्र पैनल के सामने जाएगा। रविवार को टॉपर्स वेरिफिकेशन इंटरव्यू देकर लौटे मीनापुर के एक छात्र ने बताया कि साइंस में मैथ के तहत मेरा इंटरव्यू हुआ है।
इंग्लिश में पोएट का नाम व ऑथर के नाम पूछे गये : इंग्लिश में पोएट का नाम, ऑथर समेत अन्य सवाल पूछे गए। फिजिक्स में कंजरवेशन ऑफ चार्ज से सवाल पूछा गया।
Bihar Board 10th Result 2022 : बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जल्द जारी करने के लिए BSEB ने उठाया ये कदम
इंटर के प्रश्नपत्र से अलग थे एक्सपर्ट के सवाल
बताया कि इंटर के प्रश्नपत्र से अलग सवाल थे, लेकिन अधिकतर टॉपिक मिलते-जुलते थे। एलएस कॉलेज के इस छात्र से स्ट्रक्चर, फॉर्मूला के साथ केमिकल रिएक्शन पर भी सवाल पूछे गए।
सोमवार को बिन्दा हाईस्कूल के छात्र को टॉपर्स वेरिफिकेशन के तहत बोर्ड के इंटरव्यू पैनल के सामने शामिल होना है। प्राचार्य मीरा मधुमिता ने बताया कि बोर्ड की ओर से छात्र के पास सीधे मैसज भेजा गया है। इसके बाद निर्धारित समय पर छात्र पहुंच रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।