Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board 10th Result 2020: village school performed better than patna city schools in bihar matric result

Bihar Board 10th Result 2020: पटना शहरी क्षेत्र पर भारी पड़े ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए जारी रिजल्ट में पटना जिला के शहरी क्षेत्र के स्कूलों पर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का दबदबा देखने को मिला। पटना के टॉप 5 में शहरी क्षेत्र के छात्र-छात्राओं से बेहतर...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाWed, 27 May 2020 06:42 AM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए जारी रिजल्ट में पटना जिला के शहरी क्षेत्र के स्कूलों पर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का दबदबा देखने को मिला। पटना के टॉप 5 में शहरी क्षेत्र के छात्र-छात्राओं से बेहतर प्रदर्शन ग्रामीण क्षेत्र की छात्र-छात्राओं का रहा। सिटी के कुशवाहा गर्ल्स हाईस्कूल गुलजारबाग की छात्रा समीक्षा कुमार जिले की टॉपर रही है।

जिले के पहले पांच स्थानों पर आठ छात्र-छात्राएं काबिज हुए। इनमें से छह बच्चों का जुड़ाव ग्रामीण क्षेत्र से है। समीक्षा के अलावा चौथे पायदान पर सुल्तानगंज के डॉ. जाकिर हुसैन प्लस टू हाई स्कूल के मोहम्मद असद रजा (457 अंक) शहरी क्षेत्र से है। जिले के पहले पांच में शामिल बाकी सभी छह बच्चों का संबंध ग्रामीण क्षेत्र से है।

- पहले पांच स्थानों पर आठ छात्र-छात्राओं ने बनाया स्थान 
- इनमें छह विद्यार्थियों का जुड़ाव जिले के ग्रामीणी क्षेत्रों से है

इनमें दूसरे स्थान पर दानापुर के नरगदा हाईस्कूल के प्रिंस कुमार (461अंक), तीसरे स्थान पर एसआरजीपीएस हाई स्कूल ब्यापुर के रजनी सिंह और हाई स्कूल गोना के कौशलेंद्र कुमार (458 अंक), पांचवें स्थान पर एसआरजीपीएस हाई स्कूल ब्यापुर की रुचि चौधरी, हाईस्कूल गोवासा शेखपुरा बाढ़ की रुखसार तनवीर और हाईस्कूल फतुहा के प्रशांत कुमार (456अंक) रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें