BSEB Bihar Board 10th result 2020: पिछले साल अच्छा था मैट्रिक का रिजल्ट, इस बार कैसा रहेगा रिजल्ट
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे जारी करने के लिए तैयारी में जुटा हुआ है। इस बार देखना होगा कि बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे कैसे रहते हैं? इस साल...
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे जारी करने के लिए तैयारी में जुटा हुआ है। इस बार देखना होगा कि बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे कैसे रहते हैं? इस साल बिहार बोर्ड में करीब 15 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। पिछले साल की बात करें तो मैट्रिक 2019 के नतीजे 2018 से काफी अच्छे आए थे। स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत अच्छा गया था। इस बार भी पास प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। बिहार बोर्ड के सूत्रों की मानें तो नतीजे आज नहीं एक दो दिन में जारी होंगे।
पिछले साल बिहार बोर्ड मैट्रिक में 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। सिमुलतला के सावन राज भारती ने बिहार बोर्ड 10वीं में टॉप किया था। वहीं 2018 में बिहार बोर्ड मैट्रिक में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। स्टूडेंट्स की संख्या की बात करें तो बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2019 में 16 लाख 60 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वर्ष 2018 की मैट्रिक परीक्षा में 17 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। 2018 में ओएमआर शीट में आई गड़बड़ियों के चलते मैट्रिक के नतीजे 26 जून को घोषित किया गए थे।
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन पहले ही खत्म हो चुका है। अब बोर्ड सिर्फ रिजल्ट की प्रक्रिया में लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि सोमवार को आधे टॉपर्स के वेरिफिकेशन का काम तकरीबन समाप्त कर लिया गया है। इस बार कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण मैट्रिक की कॉपियों के मूल्यांकन में डेढ़ महीने की देरी हो गई थी। बिहार बोर्ड के पहले के शेड्यूल से कार्य होता तो नतीजे मार्च अप्रैल में ही जारी हो जाते। बोर्ड ने इंटर के नतीजे 24 मार्च को ही जारी कर दिए थे।
पिछले दो वर्षों का रिजल्ट
2018 का रिजल्ट
प्रथम श्रेणी 1 लाख 89 हजार 326
द्वितीय श्रेणी 6 लाख 63 हजार 884
तृतीय श्रेणी 3 लाख 55 हजार 103
2019 का रिजल्ट
प्रथम श्रेणी 2 लाख 90 हजार 666
द्वितीय श्रेणी 5 लाख 56 हजार 131
तृतीय श्रेणी 4 लाख 54 हजार 450
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।