BPSSC SI Recruitment : पांच अभ्यर्थी ले गए ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी, केस दर्ज
BPSSC: दानापुर के सियाराम सिंह यादव माध्यमिक उच्च विद्यालय शाहपुर से दारोगा भर्ती परीक्षा देकर निकलते अभ्यर्थी। दारोगा भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। मुजफ्फरपुर में च
रविवार को दानापुर के सियाराम सिंह यादव माध्यमिक उच्च विद्यालय शाहपुर से दारोगा भर्ती परीक्षा देकर निकलते अभ्यर्थी। दारोगा भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। मुजफ्फरपुर में चार और गया में एक अभ्यर्थी ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी लेकर परीक्षा केंद्र से बाहर चला गया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मुजफ्फरपुर के डीएन हाईस्कूल से सलमान अली, दीवान रोड स्थित राम मनोहर लोहिया कॉलेज से नीतेश कुमार, खबड़ा स्थित निजी स्कूल केंद्र और हरिसभा स्थित मुखर्जी सेमिनरी हाईस्कूल सेंटर से एक-एक परीक्षार्थी ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी ले गए। केंद्राधीक्षकों ने संबंधित थाने में केस दर्ज कराया है। वहीं, गया में पहली पाली में राहुल कुमार नामक एक छात्र परीक्षा देने के बाद कार्बन कॉपी लेकर चला गया। उस पर भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जबकि बिहारशरीफ के नालंदा कॉलेज पर कुंदन कुमार को मोबाइल के साथ पकड़ा गया।
विज्ञान ने उलझाया परीक्षा में भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्रत्त् और राज व्यवस्था से आसान प्रश्न पूछे गये। वहीं विज्ञान के थोड़े उलझाऊ थे। अभ्यर्थी सोनू कुमार ने बताया कि इस बार प्रश्न आसान रहे। विशेषज्ञ गुरु रहमान ने बताया कि पहली बार अंग्रेजी से तीन से चार प्रश्न पूछे गये।
कदाचार में 9 अभ्यर्थियों को निष्कासित किया गया
पटना। विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कदाचार करते पकड़े गए 9 अभ्यर्थियों को निष्कासित किया गया। इसमें पहली पाली में भागलपुर, गया, जहानाबाद, अरवल और हाजीपुर में एक-एक तो दूसरी पाली में मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीवान और मधेपुरा में एक-एक अभ्यर्थी को निष्कासित किया गया है। निष्कासित किए गए सभी अभ्यर्थियों के खिलाफ संबंधित स्थानीय थानों में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।