Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSSC SI Bharti 2023: bihar police sub inspector fire officer exam center changed

BPSSC : बिहार सब इंस्पेक्टर, फायर ऑफिसर भर्ती परीक्षा के केंद्र में बदलाव, पुराने एडमिट कार्ड ही होंगे मान्य

BPSSC SI Bharti 2023: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने 16 जुलाई को आयोजित होने जा रही सब-इंस्पेक्टर और सब डिविजनल फायर स्टेशन ऑफिसर भर्ती परीक्षा के एक केंद्र में बदलाव किया है। जिन परीक्षार्थियों का परीक

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 July 2023 10:59 AM
share Share

BPSSC SI Bharti 2023: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने 16 जुलाई को आयोजित होने जा रही सब-इंस्पेक्टर और सब डिविजनल फायर स्टेशन ऑफिसर भर्ती परीक्षा के एक केंद्र में बदलाव किया है। जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र मुजफ्फरनगर जिले में द्वारकानाथ उच्च विद्यालय, गोला रोड था, उनका परीक्षा केंद्र अब मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय, चंदवारा, मुजफ्फरपुर होगा। परीक्षार्थियों का पुराना एडमिट कार्ड ही नए केंद्र पर मान्य होगा। परीक्षा तिथि, समय व अन्य सभी प्रावधान पहले जैसे होंगे। 

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में एसआई , मद्य निषेध एवं बिहार अग्निशमन सेवा, गृह विभाग (आरक्षी शाखा) में अनुमंडल फायर ऑफिसर के लिए आवेदन मई में लिए गए थे। इस भर्ती के जरिए मद्य निषेध विभाग में सब इंस्पेक्टर के 11 पद भरे जाएंगे। जबकि अग्निशमन विभाग में सब डिविजनल फायर स्टेशन ऑफिसर (अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी) की 53 वैकेंसी है। 

लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी यथा- प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा । लिखित परीक्षा के सभी पत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगे । प्रारम्भिक परीक्षा पास करने के बाद ही मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। इन दोनों परीक्षाओं में पास होने के बाद फिजिकल टेस्ट (दौड़, कूद व गोला फेंक) होगा। 

प्रारम्भिक परीक्षा- प्रारम्भिक परीक्षा में 200 अंकों का एक पत्र होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या-100 होंगी एवं परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी । सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे । इसमें 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किये जाएंगे। प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 20 (बीस) गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन आरक्षण कोटिवार किया जायेगा । मुख्य लिखित परीक्षा हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दशा में उक्त अनुपात उपयुक्त रूप से कम किया जा सकेगा ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें