Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSSC Bihar Police SI Exam 2021: Bihar Police daroga bharti result will be declared in one week

BPSSC Bihar Police SI Exam 2021: बिहार पुलिस दारोगा व सार्जेंट भर्ती का रिजल्ट एक सप्ताह में

BPSSC Bihar Police SI Exam Result 2021: बिहार पुलिस को हफ्ते भर में नए दारोगा और सार्जेंट मिलेंगे। साथ ही कारा एवं सुधार सेवाओं को नए सहायक जेल अधीक्षक भी मिलेंगे। तीनों पदों के लिए हुई संयुक्त...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाWed, 16 June 2021 10:40 AM
share Share

BPSSC Bihar Police SI Exam Result 2021: बिहार पुलिस को हफ्ते भर में नए दारोगा और सार्जेंट मिलेंगे। साथ ही कारा एवं सुधार सेवाओं को नए सहायक जेल अधीक्षक भी मिलेंगे। तीनों पदों के लिए हुई संयुक्त परीक्षा का परिणाम हफ्ते भर में आने की संभावना है। बिहार में दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक की बहाली की प्रक्रिया वर्ष 2019 में शुरू हुई थी। 

बिहार पुलिस और कारा एवं सुधार सेवाओं के अधीन दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के कुल 2446 पदों पर बहाली होनी है। इनमें भूतपूर्व सैनिक कोटे से सहायक जेल अधीक्षक के 42 पदों पर चयन की प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई है। प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसम्बर 2019 को हुई थी। इसमें करीब 5.85 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम 28 जनवरी 2020 को जारी किया गया था। कोरोना के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन और बिहार में विधानसभा चुनाव के चलते मुख्य परीक्षा में विलंब हुआ। कई बार तारीख तय करने के बाद इसे स्थगित करना पड़ा। आखिरकार 29 नवम्बर 2020 को मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी। 

जनवरी में आया था मुख्य परीक्षा का परिणाम
इसी वर्ष 15 जनवरी को मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। सबसे आखिर में शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई। हालांकि शारीरिक परीक्षा के दौरान ही आयोग के कई अधिकारी और कर्मचारी कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आ गए। लिहाजा, रिजल्ट तैयार करने का काम प्रभावित हुआ। सूत्रों के मुताबिक दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक का रिजल्ट तैयार करने का काम अंतिम चरण में हैं। हफ्ते भर में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया जा सकता है।

- छात्रों के विरोध के बाद 29 नवंबर 2020 को मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी
- दारोगा, सार्जेंट के साथ सहायक जेल अधीक्षक के पद भी हैं शामिल में शुरू हुई थी दारोगा, सार्जेंट व सहायक जेल अधीक्षक की बहाली प्रक्रिया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें