Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC Bihar Teacher Recruitment 2023: new tre bihar shikshak bharti maximum number of vacancy in Mathematics Science

BPSC : बिहार में 70 हजार शिक्षकों की नई भर्ती में जिले में गणित विज्ञान में सबसे अधिक पद

बिहार में अगले चरण की शिक्षक भर्ती के लिए आवंटित पदों का मुजफ्फरपुर जिले में रोस्टर तैयार कर लिया गया है। गणित विज्ञान में सबसे अधिक पद तो हिंदी व उर्दू में सबसे कम पद दिए गए हैं।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीSat, 7 Oct 2023 03:11 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में अगले चरण की शिक्षक भर्ती के लिए आवंटित पदों का मुजफ्फरपुर जिले में रोस्टर तैयार कर लिया गया है। गणित विज्ञान में सबसे अधिक पद तो हिंदी व उर्दू में सबसे कम पद दिए गए हैं। अगले चरण की शिक्षक नियुक्ति के लिए जिले को वर्ग 6 से 8 में 1534 पद दिए गए हैं। जिले में कोटिवार और विषयवार इसपर रिक्ति बनाने का निर्देश दिया गया था। छह से आठ की नियुक्ति में महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीट आरक्षित रहेगी। जिले में बनाई गई रिक्ति के अनुसार गणित विज्ञान में 795 पद दिये गये हैं, वहीं सामाजिक विज्ञान में 520 पद मिले हैं। हिंदी और उर्दू में 40-40 पदों पर नियुक्ति होगी। महिलाओं को सबसे अधिक 309 पद मिले हैं।

दिव्यांगों के लिए पद
सामाजिक विज्ञान-21, गणित विज्ञान-32, हिन्दी-1, अंग्रेजी-2, संस्कृत-3, और उर्दू में एक पद रिक्त है।

विभिन्न विषयों में रिक्ति
सामाजिक विज्ञान-520, गणित विज्ञान-795, हिन्दी-40, अंग्रेजी-64, संस्कृत-75, उर्दू-40

जिले में इस तरह मिली हैं विभिन्न कोटियों में रिक्तियां
अनारक्षित-304, अनारक्षित महिला-309, ईडब्ल्यूएस-77, ईडब्लूएसएफ-75, बीसी-90, बीसी एफ-94, ईबीसी-135, ईबीसीएफ-140, एससी-121, एससीएफ-125, एसटी-7, एसटीएफ-11, डब्लूबीसी-सिजर्व फीमेल-46

स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए पद
सामाजिक विज्ञान-10, गणित विज्ञान-16, हिन्दी-1, अंग्रेजी-1, संस्कृत-1, उर्दू-1

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें