बिहार में होगी 1100 से ज्यादा गेस्ट टीचरों की भर्ती, BEd से होगी बहाली, जानें किस जिले में कितने पद
Bihar Shikshak Bharti : बिहार के प्लस-2 स्कूलों में 1113 पदों पर अतिथि शिक्षक बहाल होंगे। निदेशक ने आदेश दिया है कि प्लस-2 स्कूलों में 2018 के तहत ही बची रिक्ति पर सेवा ली जा सकती है।
बिहार के प्लस-2 स्कूलों में 1113 पदों पर अतिथि शिक्षक बहाल होंगे। निदेशक ने आदेश दिया है कि प्लस-2 स्कूलों में 2018 के तहत ही बची रिक्ति पर सेवा ली जा सकती है। 2018 में प्लस-2 में 6 विषयों में 4257 रिक्तियों की रिपोर्ट दी गई थी। वर्तमान में जिला समेत सूबे में 3144 अतिथि शिक्षकों की सेवा ली जा रही है। पूर्वी चंपारण, पटना, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में सबसे अधिक रिक्तियां हैं। इन जिलों में 52, 51 और 50 पद रिक्त हैं। बीएड के आधार पर अभ्यर्थियों की बहाली होगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने इसे लेकर मुजफ्फरपुर समेत सभी जिले के डीईओ को निर्देश दिया है। कहा है कि राज्य के सभी जिलों से प्राप्त सूचना के अनुसार 25 जनवरी 2018 में किये गये प्रावधान के तहत अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणी शास्त्र एवं वनस्पति शास्त्र विषय के लिए कुल 3144 अतिथि शिक्षक विभिन्न कोटि के सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में निर्धारित पारिश्रमिक पर सेवा दे रहे हैं।
इन विषयों के लिए स्वीकृत एवं रिक्त 4257 पदों पर अतिथि शिक्षकों की सेवा ली जानी है, जिसके विरुद्ध वर्तमान में 3144 अतिथि शिक्षक सेवा दे रहे हैं तथा 1113 रिक्तियां उपलब्ध हैं। इन विषयों में शिक्षकों की कमी को ध्यान में रखते हुए छात्रहित में निर्देश दिया जा रहा है कि जिलावार रिक्ति के तहत अपने जिले में अवस्थित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उपरोक्त छह विषयों के लिए आवश्यकतानुसार अतिथि शिक्षकों की सेवा 25 जनवरी 2018 में किये गये प्रावधानों के तहत ली जाए। किसी भी परिस्थिति में जिला के लिए उपलब्ध रिक्ति से अधिक अतिथि शिक्षक की सेवा नहीं ली जानी है।
विभिन्न जिलों में रिक्तियों की स्थिति :
पटना में 51, नालंदा में 34, गया में 45, सीतामढ़ी में 34, मुजफ्फरपुर में 50, पूर्वी चम्पारण में 52, पश्चिमी चम्पारण में 40, दरभंगा में 41, मधुबनी में 50, समस्तीपुर में 48, बेगूसराय में 31 और पूर्णिया में 32 रिक्तियां हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।