बीपीएससी ने बताया आज और 10, 14, 15 दिसंबर को क्या रहेगा बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का समय
बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की 9, 10, 14 व 15 दिसंबर की परीक्षा पूर्व निर्धारित समय पर होगी। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। परीक्षा 12 से ढा़ई बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को 11 बजे तक प्रवेश मिलेगा।
बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की आज शनिवार की परीक्षा पूर्व निर्धारित समय पर होगी। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। परीक्षा दोपहर 12 से ढा़ई बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को 11 बजे तक प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा 10 दिसंबर, 14 दिसंबर और 15 दिसंबर की परीक्षाएं भी पहले से तय समय 12 बजे से दो बजे के बीच होंगी। आज शनिवार को 3,11,300 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसके लिए करीब 555 केन्द्र बनाए गए हैं। शिक्षा विभाग और पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के स्कूलों में छठी से आठवीं तक की नियुक्ति के लिए परीक्षा होनी है। शनिवार को गणित, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान के अभ्यर्थियों की परीक्षा है। आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि शनिवार की परीक्षा पूर्व निर्धारित समय पर होगी। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की एक अतरिक्त कॉपी साथ में लेकर आना है।
सिर्फ 8 दिसंबर के लिए परीक्षा का समय ढाई बजे से था
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा दूसरे दिन 8 दिसंबर को 12 बजे शुरू होने की बजाय दोपहर ढाई बजे से शुरू हुई थी। अभ्यर्थियों को साढ़े 12 बजे से डेढ़ बजे के बीच परीक्षा केंद्र में एंट्री दी गई थी। साइक्लोन की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था। इसके अलावा कई ट्रेनें विलंब से चल रही थी। इस बात को लगातार अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर डाल रहे थे। इस सूचना के बाद आयोग ने परीक्षा के समय पर बदलाव कर दिया। हालांकि एकाएक हुए समय के बदलाव से शिक्षक अभ्यर्थी से परीक्षा केन्द्रों में थोड़ी परेशानी हुई। हालांकि शुरू होने से पूर्व सभी को जानकारी मिल गई। इसकी बाद से शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित हुई।
गौरतलब है कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में बड़ी तादाद में यूपी, झारखंड समेत अन्य राज्यों के अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं।
दूसरे दिन परीक्षा में 95 प्रतिशत रही उपस्थिति दूसरे दिन 396 केन्द्रों पर परीक्षा हुई। इसमें करीब 2, 23,506 लाख में 95 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। दूसरे के बदले परीक्षा देते चार धराए दरभंगा से दो, औरंगाबाद व सहरसा से एक-एक अभ्यर्थी को दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़ा गया। जानकारी एक्स पर अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।