Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar seventh phase of teacher recruitment from August first week

Bihar Teacher Vacancy: बिहार में अगस्त के पहले सप्ताह से 1.65 लाख शिक्षकों की होगी भर्ती

बिहार में शिक्षक भर्ती का सातवां चरण अगस्त के पहले सप्ताह से होग। जिसमें 1.65 लाख शिक्षकों की भर्ती की जानी है। शिक्षा विभाग इस महीने के अंत तक शेड्यूल जारी कर देगा। बता दें, एक न्यूज वेबसाइट की रिपो

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 8 July 2022 09:04 PM
share Share

बिहार में शिक्षक भर्ती का सातवां चरण अगस्त के पहले सप्ताह से होग। जिसमें 1.65 लाख शिक्षकों की भर्ती की जानी है। शिक्षा विभाग इस महीने के अंत तक शेड्यूल जारी कर देगा।

बता दें, एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार जहां प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने का शेड्यूल जुलाई के फाइनल सप्ताह तक जारी किया जाएगा, वहीं माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों (40,000 पदों) की नियुक्ति का शेड्यूल अगस्त के पहले सप्ताह तक जारी किया जाएगा।

इसके लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी से 31 मार्च 2022 तक अपने जिले में खाली पदों की जानकारी मांगी थी। वहीं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से सभी जिलों में खाली पदों  लिस्ट भी मांगी गई है।

शिक्षक की वैकेंसी

शिक्षा विभाग ने अनुमान लगाया है कि 72,000 प्राथमिक विद्यालयों में 1,25,000 पद खाली हैं, जबकि 9360 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 40,000 पद खाली हैं।

जानें- भर्ती का प्रोसेस

इस बार शिक्षक नियोजन प्रक्रिया (Teacher Planning Process) पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन भी करना होगा।

साथ ही विभाग ने निर्णय लिया है कि पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों की एक मेरिट लिस्ट भी तैयार की जाएगी और लिस्ट को प्लानिंग यूनिट के साथ शेयर किया जाएगा।

जिन उम्मीदवारों ने छठे भर्ती चरण में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण की थी, लेकिन उन्हें काम पर नहीं रखा गया था, वे भी सातवें भर्ती चरण में पात्र होंगे।

शिक्षक भर्ती को लेकर हुआ था विरोध प्रदर्शन

सातवें चरण की शिक्षक बहाली के लिए अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर विरोध जताते हुए अभियान चलाया था। शनिवार को हैशटैग टीचर्स शॉर्टेज इन बिहार का उपयोग करके हजारों अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए थे। अभ्यर्थियों ने कहा कि आश्वासन दिया गया था कि सातवें चरण की बहाली मार्च से शुरू कर दी जाएगी, लेकिन अभी भी 1.65 लाख शिक्षकों की भर्ती की जानी बाकी है।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें