Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar School : From new year school students of class 5th 8th 9th and 11th will get two chances to pass in exam

बिहार : नये साल से कक्षा 5वीं, 8वीं, 9वीं और 11वीं के छात्रों को पास होने के दो मौके

बिहार शिक्षा विभाग की ओर से नये सत्र 2024 से कक्षा पांच, आठ, नौ और ग्यारहवीं के छात्रों को वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने का दो-दो मौका दिया जाएगा। 2024 परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया गया है।

वरीय संवाददाता भागलपुरThu, 21 Dec 2023 10:23 AM
share Share
Follow Us on

बिहार शिक्षा विभाग की ओर से नये सत्र 2024 से कक्षा पांच, आठ, नौ और ग्यारहवीं के छात्रों को वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने का दो-दो मौका दिया जाएगा। इन कक्षाओं के जो छात्र नियमित वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्णता हासिल नहीं कर पाएंगे, उन्हें दो महीने की विशेष कक्षा देते हुए ऐसे छात्रों के लिए आयोजित विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर मिल सकेगा। इससे छात्रों का साल खराब नहीं होगा।

 

तय समय पर होंगी परीक्षाएं, परीक्षा के कारण स्थगित नहीं हो कोई कक्षा 
इस बाबत शिक्षा विभाग के निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने सभी जिलों को पत्र जारी किया है। इसमें स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि सूबे के सभी राजकीय प्रारंभिक एवं माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा कैलेंडर में तय समय के अनुसार ही बोर्ड सेंटअप, वार्षिक, सावधिक और मासिक परीक्षाओं का संचालन करेंगे। अगर स्कूलों में किसी कक्षा की बोर्ड सेंटअप, वार्षिक-सावधिक या मासिक परीक्षा चल रही हो तो अन्य कक्षाओं को किसी भी सूरत में स्थगित नहीं किया जाएगा। अन्य कक्षाओं में अध्यापन का कार्य होता रहेगा। वार्षिक परीक्षा की तैयारी को बच्चों के लिए हर दिन विषयवार मॉडल टेस्ट का आयोजन भी किया जाएगा।

शिक्षा विभाग की ओर से साल 2024 की परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया गया है। इसके तहत इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा से साल 2024 की शुरुआत होगी। जबकि साल के आखिरी दो दिन 30 और 31 दिसंबर 2024 को कक्षा एक से लेकर आठवीं तक की मासिक परीक्षा का आयोजन होगा। अब परीक्षा देने के बाद छात्रों को रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। स्कूलों द्वारा परीक्षाफल घोषित करने को लेकर भी गाइड लाइन जारी किया गया है। 

स्कूलों में लिये जाने वाले साप्ताहिक टेस्ट होने के दो दिनों के अंदर इसका रिजल्ट घोषित कर देना है। मासिक परीक्षा समाप्ति के तीन दिनों के भीतर तो सावधिक परीक्षा समाप्ति के सात दिनों में ही रिजल्ट घोषित हो जाएगा। अर्द्धवार्षिक परीक्षा समाप्ति के सात दिनों में तो सेंटअप परीक्षा समाप्ति के भी सात दिनों के अंदर परीक्षाफल घोषित कर दिया जाएगा। जबकि वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट स्कूल द्वारा परीक्षा समाप्ति के 15 दिनों के अंदर घोषित कर दिया जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें