बिहार : 7वें चरण की शिक्षक भर्ती शुरू करने के लिए अभ्यर्थियों ने चलाया अभियान
सातवें चरण की शिक्षक बहाली के लिए शनिवार को अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर विरोध जताते हुए अभियान चलाया। शनिवार को हैशटैग टीचर्स शॉर्टेज इन बिहार का उपयोग करके हजारों अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए। अभ्यर्थि
सातवें चरण की शिक्षक बहाली के लिए शनिवार को अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर विरोध जताते हुए अभियान चलाया। शनिवार को हैशटैग टीचर्स शॉर्टेज इन बिहार का उपयोग करके हजारों अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए। अभ्यर्थियों ने कहा कि आश्वासन दिया गया था कि सातवें चरण की बहाली मार्च से शुरू कर दी जाएगी, लेकिन अब तक प्रक्रिया शुरू नहीं हुई।
शिक्षा विभाग शिक्षकों की कमी के मुद्दे पर गंभीर ही नहीं है। बहाली के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। बहाली की मांग को लेकर आंदोलन कर रही विनीता, रहमीना, सिद्धार्थ कश्यप व अन्य अभ्यर्थियों ने कहा कि अब झूठा आश्वासन नहीं चलेगा। सरकार अविलम्ब बहाली का नोटिफिकेशन जारी करे। बहाली ऑनलाइन और केन्द्रीकृत करते हुए उसमें मार्च 2022 तक की रिक्ति को जोड़ा जाए। लगभग डेढ़ लाख लोगों ने इनका समर्थन किया। वहीं, बिहार प्रारभिक शिक्षक नियोजन संघ ने इनकी मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि लाखों पद रिक्त हैं। बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरु होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।