Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board: There will be amendment in the syllabus from class 6 to 8

Bihar Board: कक्षा 6 से 8वीं तक के पाठ्यक्रम में होगा संशोधन

कक्षा 6 से 8वीं तक के पाठ्यक्रम में संशोधन होगा। इसे लेकर सोमवार से सभी विषयों की किताबों की समीक्षा की जाएगी। सरकारी स्कूलों के लिए छपी किताबों में विभिन्न तरह की गलतियां और जरूरत के अनुसार चीजों को

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, मुजफ्फरपुरSun, 16 July 2023 09:52 PM
share Share

बिहार में कक्षा 6 से 8वीं तक के पाठ्यक्रम में संशोधन होगा। इसे लेकर सोमवार से सभी विषयों की किताबों की समीक्षा की जाएगी। सरकारी स्कूलों के लिए छपी किताबों में विभिन्न तरह की गलतियां और जरूरत के अनुसार चीजों को नहीं देने पर विभाग ने समीक्षा के बाद संशोधन का निर्णय लिया है। इसके लिए राज्यभर से 40 एक्सपर्ट शिक्षकों की टीम बनाई गई है, जो समीक्षा करेगी।

हर जिले से एक्सपर्ट शिक्षक का विषयवार चयन किया गया है। जिले से भी मिडिल स्कूल के शिक्षक केशव कुमार का चयन किया गया है। 17 जुलाई से एससीईआरटी इसकी शुरुआत कर रहा है। इस बार जिला समेत सूबे में बच्चों को विभाग की ओर से किताबें उपलब्ध कराई जा रही हैं। अलग-अलग प्रकाशकों को इसका जिम्मा मिला है। अब तक सभी कक्षा और सभी विषयों की किताबें बच्चों को मिली भी नहीं है, मगर जितनी किताबें मिली हैं, उनमें अधिकतर में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। सबसे ज्यादा मिडिल स्कूलों की किताबों में गलती सामने आई है।

पुराने एडिशन में सही, नए एडिशन में गलतियों की भरमार :
विभिन्न प्रखंडों के शिक्षक और एक्सपर्ट ने बताया कि पुराने एडिशन की किताबें जो 2016-17 में छपी थीं, उनमें चीजें सही है, मगर 2023-24 के नए एडिशन में गलतियों की भरमार है। संस्कृत, अंग्रेजी, विज्ञान और हिन्दी की किताबों में काफी अशुद्धियां हैं। यही नहीं, किसी में कंटेंट कुछ और है वहीं चित्र किसी और चीज का लगा हुआ है। शिक्षक केशव कुमार ने कहा कि विज्ञान की किताब में ऐसे शब्द इस्तेमाल किए गए हैं, जो बच्चे समझ ही नहीं पाएंगे। औराई के शिक्षक मणि कुमार बताते हैं कि अंग्रेजी के चैप्टर 2 में एक पन्ने में 20 से अधिक गलतियां हैं। छठी की हिन्दी की किताब में अधिकतर पन्ने पर लीपापोती है, जो पढ़ने लायक नहीं है।

टेक्सट से लेकर डिजाइनिंग, सांख्यिकी आंकड़े भी बदलेंगे :
एससीईआरटी निदेशक ने निर्देश दिया है कि परिषद् द्वारा कक्षा-6 से कक्षा-8 तक के सभी विषयों की पाठ्यपुस्तकों की समीक्षा और संशोधन किया जाना है। समीक्षा के अन्तर्गत पाठ्यपुस्तकों के टेक्स्ट, पुस्तकों की टाइपिंग, डिजाइनिंग, मानचित्र एवं सांख्यिकी आंकड़े इत्यादि को अपडेट करने से संबंधित काम किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें