Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board given a chance for error correction of third revised dummy admit card fo Inter and Matric 2022 till 6th December

Bihar Board: इंटर-मैट्रिक के डमी एडमिट कार्ड में 6 दिसंबर तक मिला त्रुटि सुधारने का मौका

BSEB Admit Card 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटर और मैट्रिक 2022 के परीक्षार्थियों के लिए तृतीय संशोधित डमी प्रवेश पत्र  (3rd Revised Dummy Admit Card) की त्रुटि सुधार का मौका...

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 5 Dec 2021 09:50 AM
share Share

BSEB Admit Card 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटर और मैट्रिक 2022 के परीक्षार्थियों के लिए तृतीय संशोधित डमी प्रवेश पत्र  (3rd Revised Dummy Admit Card) की त्रुटि सुधार का मौका 6 दिसंबर तक दिया है। अगर किसी छात्र के डमी प्रवेश पत्र में विषय कोड, नाम, अभिभावक के नाम, जन्मतिथि आदि में त्रुटि है तो छात्र उसमें सुधार 6 दिसंबर तक कर सकते हैं। बोर्ड  छात्रों के मोबाइल नंबर पर भी डमी प्रवेश पत्र भेजा गया है।

इसके अलावा जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन फीस और परीक्षा फीस जमा नहीं किया है वे 9 दिसंबर तक फीस जमा का सकते हैं। बोर्ड की मानें तो जिन छात्रों की फीस जमा नहीं होगी, उनका प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा। आपको बता दें,  प्रवेश पत्र 'BSEB MOBILE APP' पर  भी उपलब्ध है।

आपको बता दें, डमी प्रवेश पत्र में सुधार करमो को लिए पहले छात्रों को अपने संबंधित स्कूल या संस्थान के प्रधान (Principal) के पास जाना होगा, जिनके माध्यम से सुधार करा सकेंगे. 10वीं कक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, secondary.biharboardonline.com और 12वीं कक्षा के लिए inter22.biharboardonline.com है.

 

— Bihar School Examination Board (@officialbseb) December 4, 2021

BSEB Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें डमी प्रवेश पत्र

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2- 'Download Dummy Admit Card Link' लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें।

स्टेप 4-  डमी प्रवेश पत्र आपके सामने होगा।

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें।

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें