Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar board 12th result 2020: Bihar board intermediate results declared 44 58 percent result increase in four years

Bihar Board 12th result 2020: बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे यहां करें चेक, 4 साल में 44.58 फीसदी बढ़ा रिजल्ट

बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे आज जारी हो गए। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर इंटर (BSEB 12th Result 2020) के परिणाम सीधे साइट्स पर जारी कर दिए हैं।इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44...

Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता, पटनाWed, 25 March 2020 12:46 PM
share Share

बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे आज जारी हो गए। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर इंटर (BSEB 12th Result 2020) के परिणाम सीधे साइट्स पर जारी कर दिए हैं।इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत पास हुए हैं। पिछले साल 79.76 प्रतिशत पास हुए थे।  बिहार बोर्ड के इंटर रिजल्ट में हर साल सुधार हो रहा है। जहां रिजल्ट तैयार करने में नये सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल हो रहा है, वहीं हर साल उत्तीर्णता का प्रतिशत भी बढ़ रहा है।

यहां क्लिक कर देखें नतीजे

बेहतर टेक्नोलॉजी वस्तुनिष्ठ प्रश्न को शामिल करने का असर है कि पिछले चार साल में इंटर रिजल्ट में 44.58 फीसदी तक की वृद्धि हुई है। पहले असफल विद्यार्थियों की संख्या अधिक होती थी, लेकिन अब उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ रही है। रिजल्ट में यह परिवर्तन 2017 से आया है। भले 2019 की तुलना में 2020 में 0.68 फीसदी की वृद्धि हुई है, लेकिन अगर 2017 से 2020 की बात करे तो 44.58 फीसदी रिजल्ट बढ़ा है। सीबीएसई और आईसीएसई की तरह बिहार बोर्ड में भी उत्तीर्णता का प्रतिशत बढ़े, इसके लिए बोर्ड ने 2018 में सभी विषयों में 50 फीसदी वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को लागू किया। इसके अलावा लघुउत्तरीय प्रश्नों में 50 फीसदी अतिरिक्त विकल्प दिये गये। इसका असर है कि 2017 की तुलना में 2018 में 17 फीसदी रिजल्ट में वृ़द्धि हुई। इसके बाद 2020 में विकल्प वाले प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी गयी। इसका असर हुआ कि छात्रों को विकल्प वाले प्रश्न अधिक मिले। इससे प्रश्न छूटने की दिक्कतें नहीं हुई। विकल्प वाले प्रश्नों की सुविधा मिलने से अधिकतर छात्रों ने सारे प्रश्नों के उत्तर दिये। इससे सफलता का प्रतिशत बढ़ा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें