Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 11th Admission 2024: Enrollment in intermediate will be done from where you passed matriculation instruction of education department

Bihar Board 11th Admission 2024 : जहां से मैट्रिक पास किया वहीं इंटर में होगा नामांकन, शिक्षा विभाग का निर्देश

Bihar Board Admission 2024 : बिहार शिक्षा विभाग ने कहा है कि बिहार बोर्ड इंटर प्रथम वर्ष में उसी स्कूल में दाखिला होगा जिससे उस छात्र ने मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की है। दूसरे स्कूल में दाखिला लेने को

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 9 May 2024 07:59 AM
share Share

Bihar Board 11th Admission 2024 : शिक्षा विभाग ने कहा है कि मैट्रिक उत्तीर्ण विद्यार्थियों का 11वीं में नामांकन उसी स्कूल में लिया जाएगा, जहां से वो पास हुए हैं। विशेष परिस्थिति में कोई विद्यार्थी दूसरे स्कूल में नामांकन लेना चाहता है तो जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित विद्यालय स्थानांतरण प्रमाणपत्र के आधार पर स्पॉट एडमिशन के दौरान उसका नामांकन किया जा सकेगा। हस्ताक्षर के समय पदाधिकारी ध्यान रखेंगे कि विद्यार्थी का नामांकन दूर के स्कूल में नहीं हो।

विद्यार्थियों के 11वीं में नामांकन को लेकर विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को बुधवार को पत्र भेजा है। विभाग ने पत्र में कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विद्यार्थियों के 11वीं में नामांकन के लिए ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है। विद्यार्थियों के स्कूल आवंटन करते संबंध में कहना है कि राज्य के सभी पंचायतों में प्लस टू स्कूल स्थापित कर दिये गये हैं। ताकि, उस पंचायत के विद्यार्थियों को अधिक दूरी तय कर स्कूल में नामंकन लेने की बाध्यता नहीं रहे। इन स्कूलों में बीपीएससी से एक लाख शिक्षकों की नियुक्ति भी कर दी गयी है। साथ ही स्कूलों में आधारभूत संरचना भी विकसित कर दिये गये हैं।

31 मार्च को जारी हुआ था बिहार बोर्ड रिजल्ट:
आपको बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट 31 मार्च 2024 को जारी कर दिया था। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया था कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में इस साल कुल 82.91 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं जो कि पिछले बार की तुलना में करीब 1 फीसदी अधिक हैं। करबी पौने 17 लाख छात्रों में 13 लाख 79 हजार 842 छात्र सफल हुए हैं। कुल 16.64 लाख छात्रों में 8 लाख 58 हजार 785 लडकियां शामिल हुईं और 8 लाख 5 हजार 467 लड़के परीक्षा में शामिल हुए। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास 4 लाख 52 हजार 302 पास हुए हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 15 फरवरी 2024 से 23 फरवरी 2024 तक चली थी। 

10 मई से पूरी होगी कम्पार्टमेंटल परीक्षा
बिहार बोर्ड की ओर से जारी कम्पार्टमेंटल परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, बिहार बोर्ड 10वीं या मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा अगले महीने 4 मई से11 मई 2024 तक चलेंगी। वहीं कक्षा 12 या इंटरमीडिएट के लिए, यह 29 अप्रैल को शुरू हुई और 11 मई को समाप्त होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें