Bihar board 10th result 2020: रिजल्ट से पहले स्टूडेंट्स के अभिभावक इन बातों का रखें ध्यान
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) मंगलवार दोपहर 12:30 बजे बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट / बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 (Bihar 10th result 2020) घोषित करने जा रहा है। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा...
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) मंगलवार दोपहर 12:30 बजे बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट / बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 (Bihar 10th result 2020) घोषित करने जा रहा है। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है, वे अपने परिणाम बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.com पर देखे जा सकेंगे। बोर्ड की परीक्षा हर विद्यार्थी के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। ऐसे में जब रिजल्ट घोषित होने वाला होता है तो स्टूडेंट्स तनाव ले लेते हैं। स्टूडेट्स को सलाह दी जाती है कि वो खुद पर भरोसा करें और तनाव बिल्कुल भी न लें। ऐसे में अभिभावकों को भी चाहिए कि नतीजे आने से पहले और बाद में बच्चों पर बिल्कुल दवाब न डालें।
इसके अलावा बिहार के दसवीें के रिजल्ट आप लाइव हिन्दुस्तान पर इस लिंक पर क्लिक करके भी देख सकेंगे।
बच्चें की बात को सुनें, वह क्या कहना चाहते हैं, उस पर ध्यान दें, शब्दों पर नहीं बल्कि उनके भावनाओं को समझें। अभिभावक कोशिश करें कि अपनी उम्मीदें बच्चों पर ना डालें, बस उनके साथ रहें। रिजल्ट से पहले घर में खुशी का माहौल रखें, बच्चे के साथ ऐसा व्यवहार करें जिससे वो आपके ऊपर भरोसा करें। उन्हें समझाएं कि कोई परीक्षा अंतिम नहीं होती है। जीवन में हमें कई जगह, कई मौके मिलते हैं। ऐसा करेंगे तो बच्चे आपकी बात सुनेंगे और रिजल्ट के पहले और बाद के तनाव से बचेंगे।
85 फीसदी से अधिक उत्तीर्णता की संभावना
बिहार बोर्ड के सूत्रों की मानें तो इस बार बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 (Bihar board 10th result 2020) 85 फीसदी से अधिक होगा। पिछली बार 80.73 फीसदी रिजल्ट रहा था। इस साल रिजल्ट में छात्रों को 20 फीसदी अतिरिक्त विकल्प वाले प्रश्नों का फायदा होगा, जिसकी वजह से रिजल्ट का पास प्रतिशत बढ़ सकता है। मैट्रिक 2020 में पहली बार सभी विषयों में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में 20 फीसदी अतिरिक्त विकल्प छात्रों को मिला था। यानी 100 अंकों की परीक्षा में 60 वस्तुनिष्ठ प्रश्न थे। इनमें 50 प्रश्न का जवाब छात्रों को देना था। इसका फायदा इस बार के रिजल्ट में भी दिखेगा। 20 फीसदी अतिरिक्त विकल्प वाले प्रश्न होने से वस्तुनिष्ठ प्रश्न का उत्तर देने में छात्रों को सुविधा मिली। सूत्रों की मानें तो इस बार 85 फीसदी तक उत्तीर्णता की संभावना है। ज्ञात हो कि 2019 में 80.73% छात्र पास हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।