Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar BEd CET Answer Key 2022: download bihar bed answer key released LNMU biharcetbed lnmu in

Bihar BEd CET Answer Key 2022: बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा की आंसर-की जारी, Direct Link

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 के आयोजन के कुछ घंटों बाद ही एंट्रेंस टेस्ट की आंसर-की जारी कर दी। परीक्षार्थी biharcetbed-lnmu.in पर जाकर आंसर-की देख सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 7 July 2022 11:10 AM
share Share
Follow Us on

Bihar BEd Answer Key 2022: ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 के आयोजन के कुछ घंटों बाद ही एंट्रेंस टेस्ट की आंसर-की जारी कर दी। परीक्षार्थी biharcetbed-lnmu.in पर जाकर आंसर-की देख सकते हैं। आंसर-की से परीक्षार्थी अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। अगर किसी परीक्षार्थी को किसी प्रश्न के उत्तर पर कोई आपत्ति है तो वह अपना ऑब्जेक्शन 8 जुलाई रात 11.59 बजे तक दर्ज करवा सकताी है। आपत्ति biharcetbed2022Inmu@gmail.com पर ईमेल करनी होगी। आपत्ति के साथ साक्ष्य भी भेजने होंगे। डेडलाइन के बाद किसी भी आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

बिहार के दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड) का आयोजन  सभी सेंटरों पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के उपायों के साथ कराया गया। सीईटी-बीएड-2022 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 19,1929 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें 97,718 महिला एवं 94, 211 पुरुष अभ्यर्थी शामिल थीं। परीक्षा में राज्यभर में करीब 88 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति रही।

परीक्षा का रिजल्ट 23 जुलाई को जारी कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि सरकारी बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए 80 से ऊपर अंक लानेवालों को वरीयता दी जाएगी। पटना विश्वविद्यालय के दोनों बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए कटऑफ हाई पर होगा। दोनों महिला बीएड कॉलेजों में दो सौ सीटें हैं। इसमें सौ सीटें वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज के लिए आरक्षित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें