Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar BEd CET 2022: around 2 lakh candidates will appear for lnmu Bihar B Ed entrance exam at 325 centers

Bihar BEd CET 2022: 2 लाख अभ्यर्थी 325 केंद्रों पर देंगे बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा

Bihar BEd CET 2022: बिहार में दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड) 6 जुलाई को होगी। परीक्षा दिन के 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक होगी।

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाThu, 30 June 2022 07:49 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड) 6 जुलाई को होगी। परीक्षा दिन के 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए 1,91,929 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है। इसमें 97,718 महिला एवं 94,211 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। परीक्षा के लिए राज्य भर के 11 शहरों में कुल 325 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। सीईटी-बीएड -2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि महिलाओं के लिए कुल 157 और पुरुषों के लिए 168 परीक्षा केंद्र हैं।

यह परीक्षा पहले 23 जून को होनी थी पर अग्निवीर पर हंगामा और ट्रेन रद्द होने की वजह से स्थगित कर दी गई। बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले वाले ही रहेंगे। एडमिट कार्ड, समय व अन्य दिशानिर्देशों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

रिकॉर्ड आवेदनों के चलते इस बार 34 हजार सीटों पर नामांकन के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। 

इस वर्ष बीएड में एक सीट के लिए छह दावेदार होंगे। सबसे अधिक 48,992 आवेदक पटना से हैं, जबकि मुजफ्फरपुर 24,525 आवेदकों के साथ दूसरे नंबर पर है। दरभंगा 21,850 आवेदन के साथ तीसरे नंबर पर है। भागलपुर से 12051, आरा से 9125, पूर्णिया से 9044 आवेदन आए हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें