Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar: Alleged irregularities in giving schools to newly appointed teachers

बिहार : नवनियुक्त शिक्षकों को स्कूल देने में लगा गड़बड़ी का आरोप

नवनियुक्त शिक्षकों को स्कूल देने में भी अब गड़बड़ी का आरोप लग रहा है। जिन स्कूलों में शिक्षकों की जरूरत नहीं थी, वहां तो दे दिए गए। लेकिन, जिन स्कूलों में सचमुच आवश्यकता थी, वहां नहीं दिए गए हैं। हद...

Yogesh Joshi हिन्दुस्तान संवाददाता, बिहारशरीफFri, 11 March 2022 11:03 PM
share Share

नवनियुक्त शिक्षकों को स्कूल देने में भी अब गड़बड़ी का आरोप लग रहा है। जिन स्कूलों में शिक्षकों की जरूरत नहीं थी, वहां तो दे दिए गए। लेकिन, जिन स्कूलों में सचमुच आवश्यकता थी, वहां नहीं दिए गए हैं। हद तो यह है कि कई स्कूलों में शिक्षकों की रेलपेल है। इस बात को लेकर शुक्रवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रोशन कुमार, सचिव इरफान मल्लिक व अन्य नेताओं ने डीईओ केशव प्रसाद को ज्ञापन सौंपा है। उनलोगों ने कहा कि इस प्रकार का मामला किसी एक या दो नहीं, बल्कि जिले के सैकड़ों स्कूलों में जान-बूझकर ये गड़बड़ी की गई है।

नेताओं ने उदाहरण देते हुए कहा कि राजगीर के उर्दू प्राथमिक विद्यालय खैरा चमन में 155 छात्र हैं, वहां पहले से पांच शिक्षक नियुक्त थे। उसके बाद दो और नव नियुक्त शिक्षकों को भेज दिया गया। मध्य विद्यालय अंडवस में 752 छात्र नामांकित हैं और उन्हें पढ़ाने के लिए पहले से पांच शिक्षक हैं। जरुरत रहने के बाद भी वहां शिक्षक नहीं दिया गया। जबकि, उर्दू प्राथमिक विद्यालय बेलौआ में 200 बच्चे नामांकित हैं, वहां पांच शिक्षक पहले से थे और चार शिक्षक फिर से दे दिया गया। सिलाव के मध्य विद्यालय नीरपुर में 818 बच्चों को पढ़ाने के लिए पहले से सात शिक्षक थे, अब भी वहां मात्र एक शिक्षक ही दिए गए हैं।

उनलोगों ने बताया कि इसी प्रकार, चंडी के मध्य विद्यालय जगतपुर में मात्र तीन शिक्षक 265 बच्चों को पढ़ाने के लिए तैनात हैं। इसमें भी एक शारीरिक शिक्षक हैं। उतने बच्चों को मात्र दो शिक्षक कैसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षक देते होंगे, ये सोचने वाली बात है। इसके बाद भी वहां किसी शिक्षक को नहीं दिया गया। इतना ही नहीं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़पुर में 260 शिक्षकों को पढ़ाने के लिए मात्र एक शिक्षक नियुक्त हैं। इसके बाद भी विभाग के अधिकारियों का ध्यान उस ओर नहीं गया। जबकि, प्राथमिक विद्यालय माहो में केवल 75 बच्चे नामांकित हैं। बावजूद वहां दो शिक्षक पहले से थे फिर भी वहां दो और शिक्षकों को नियुक्त करा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें