Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar 25000 assistant teachers salary increased due to macp 2010 scheme now will 10 thousand more rupees

बिहार के 25000 सहायक शिक्षकों की सैलरी बढ़ी, एरियर में मिलेगी मोटी रकम

बिहार राजकीयकृत, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं कन्या मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को रूपांतरित सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना (एमएसीपी) 2010 के प्रावधानों के तहत वेतनवृद्धि दे दी गयी...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान ब्यूरो , पटनाTue, 21 Jan 2020 02:20 PM
share Share

बिहार राजकीयकृत, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं कन्या मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को रूपांतरित सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना (एमएसीपी) 2010 के प्रावधानों के तहत वेतनवृद्धि दे दी गयी है। यह वेतन वृद्धि राज्य वेतन आयोग की 6 मार्च, 2019 की अनुशंसा के मद्देनजर दी गई है। शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित अधिचूसना जारी कर दी है। माना जा रहा है कि इससे करीब 25 हजार कार्यरत व सेवानिवृत्त सहायक शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को औसतन 10 हजार रुपए की मासिक वेतनवृद्धि का लाभ मिल गया है। साथ ही, एरियर के रूप में भी इन्हें मोटी रकम मिलेगी। 

सरकार के उप सचिव अरशद फिरोज द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 1 जनवरी, 2009 के पूर्व 20 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले तथा जिनका 4 मार्च 2014 से प्रवरण वेतनमान स्वीकृत है, उन्हें 1 जनवरी 2009 से एमएसीपी का ग्रेड-पे अनुमान्य होना चाहिए और उसका वास्तविक लाभ 4 मार्च 2014 से देय होगा। वैसे शिक्षक जिनकी सेवा 1 जनवरी 2009 से 4 मार्च 2014 के बीच पूरी होती है और जिन्हें 4 मार्च 2014 से प्रवरण वेतनमान स्वीकृत हैं, उन्हें इस अवधि में देय तिथि से एमएसीपी के लिए अनुमान्य ग्रेड-पे के आधार पर नोशनली गणना की जाएगी। इनके लिए भी वास्तविक लाभ 4 मार्च 2014 से की तिथि देय होगी। 

रेलवे भर्ती 2020: नई 400 भर्तियां, न परीक्षा और न इंटरव्यू

अपने आदेश में शिक्षा विभाग ने कहा है कि वैसे शिक्षक जिनकी 30 साल की सेवा 4 मार्च 2014 के पूर्व पूरी हो रही हो और इसी तिथि के प्रभाव से प्रवरण वेतनमान स्वीकृत है, उन्हें 1 जनवरी 2009 अथवा उसके बाद 30 वर्ष पूरी होने की तिथि से तृतीय वित्तीय उन्नयन दिया जाना चाहिए, जिसका वास्तविक लाभ 4 मार्च 2014 से प्राप्त हो सकेगा।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख