Hindi Newsकरियर न्यूज़BEd Vs DElEd BTC: Craze for DElEd increased applications sought for affiliation of colleges after 5 years

BEd Vs DElEd BTC : डीएलएड का क्रेज बढ़ा, कॉलेजों की संबद्धता के लिए 5 साल बाद मांगे आवेदन

नियामक की ओर से जारी सूचना के मुताबिक एनसीटीई से मान्यता प्राप्त डीएलएड संस्थान शैक्षिक सत्र 2024-25 से संबद्धता के लिए 20 अक्टूबर तक जिले के डायट प्राचार्य के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजSat, 30 Sep 2023 03:04 PM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की 28 जून 2018 की अधिसूचना सुप्रीम कोर्ट से खारिज होने के बाद डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) का क्रेज बढ़ने लगा है। इसी का नतीजा है कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने पांच साल बाद निजी डीएलएड कॉलेजों को संबद्धता प्रदान करने के लिए आवेदन मांगे हैं। इससे पहले आखिरी बार मार्च 2018 में 2018-19 सत्र के लिए संबद्धता आदेश जारी हुए थे। 

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से शुक्रवार को जारी सूचना के मुताबिक एनसीटीई से मान्यता प्राप्त डीएलएड प्रशिक्षण संस्थान शैक्षिक सत्र 2024-25 से संबद्धता के लिए 20 अक्टूबर तक अपने जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्य के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। जिला स्तरीय समिति स्थलीय निरीक्षण के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को 22 नवंबर तक अपनी रिपोर्ट भेजेगी।

12 दिसंबर तक राज्य स्तरीय समिति की बैठक होगी और दस जनवरी तक शासन स्तर से निर्णय होगा। उसके बाद 31 जनवरी 2024 तक संबद्धता आदेश जारी होंगे। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती से बीएड अभ्यर्थी बाहर हो गए हैं। इसके चलते अचानक से डीएलएड का क्रेज बढ़ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें