Hindi Newsकरियर न्यूज़BEd vs DElEd BTC BSTC : Supreme Court Hearing on inclusion of NIOS DElEd in basic teacher recruitment

शिक्षक भर्ती में NIOS DElEd को शमिल करने पर 25 अगस्त को सुनवाई, BEd वालों ने दायर की है याचिका

NIOS DElEd vs BEd : उत्तराखंड की वर्तमान बेसिक शिक्षक भर्ती में एनआईओएस डीएलएड को शामिल करने के मामले में 25 अगस्त को निर्णय आने की उम्मीद है। 25 को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई प्रस्तावित है।

Pankaj Vijay विशेष संवाददाता, देहरादूनTue, 22 Aug 2023 02:43 PM
share Share

उत्तराखंड की वर्तमान बेसिक शिक्षक भर्ती में एनआईओएस डीएलएड को शामिल करने के मामले में 25 अगस्त को निर्णय आने की उम्मीद है। 25 को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई प्रस्तावित है। गतवर्ष दिसंबर में एनआईओएस डीएलएड को शिक्षक भर्ती में शामिल करने के फैसले के खिलाफ बीएड डिग्रीधारकों ने याचिका दायर की थी। राजस्थान में बीएड डिग्री को बेसिक शिक्षक भर्ती के लिए अमान्य करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्तराखंड का मामला भी काफी महत्वपूर्ण हो गया है।

इधर, बीएड टीईटी बेरोजगार संघ के प्रवक्ता अरविंद राणा ने कहा कि राज्य में बेसिक शिक्षक सेवा नियमावली में बीएड डिग्री को भी मान्य करने का प्रावधान काफी पहले ही किया जा चुका है। और, उत्तराखंड में बेसिक शिक्षक भर्ती भी काफी पहले ही शुरू हो गई थी। राणा ने सरकार से मांग की कि बीएड डिग्री को यथावत रखते हुए प्रदेश के हजारों बेरोजगारों के भविष्य को सुरक्षित रखा जाए। साथ ही बीएड डिग्री को बेसिक शिक्षक के लिए मान्य करने को केंद्र भी अध्यादेश लाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें