Hindi Newsकरियर न्यूज़BEd Vs BTC DElEd : Four times applications in UP BTC DElEd BEd ineligible in prt primary teacher recruitment

BEd को बाहर करने के फैसले के बाद 20 दिन में ही यूपी BTC DElEd में चार गुना आवेदन

प्राइमरी स्कूल शिक्षक भर्ती में बीएड को बाहर करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 20 दिन में ही यूपी बीटीसी (डीएलएड ) में आवेदन 4 गुना हो गए हैं। बीटीसी आवेदन की अंतिम तिथि पहले 30 जुलाई थी।

प्रमुख संवाददाता मेरठFri, 1 Sep 2023 10:29 AM
share Share

प्राइमरी स्कूल शिक्षक भर्ती में बीएड को बाहर करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 20 दिन में ही यूपी बीटीसी ( यूपी डीएलएड ) में आवेदन चार गुना हो गए हैं। 11 अगस्त तक प्रदेश के बीटीसी कॉलेजों में एक लाख दो हजार आवेदन थे जो 30 अगस्त को चार लाख के पार चले गए। बीटीसी में छात्रों की रौनक से बीएड कॉलेजों में संकट की घंटी बज गई है। बीएड में दो लाख 53 हजार सीटों पर चार लाख 73 हजार छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी थी। ऐसे में परीक्षा में शामिल छात्रों के बीटीसी में शिफ्ट होने की उम्मीद है।
 
फैसले के बाद ऐसे बदला बीटीसी में आवेदन का ग्राफ
सत्र 2023 में बीटीसी में आवेदन की अंतिम तिथि पहले 30 जुलाई थी। इस तिथि तक प्रदेशभर में एक लाख से कम आवेदन हुए। फिर तिथि बढ़ाकर 21 अगस्त हुई और आवेदन एक लाख दो हजार तक पहुंच गए। 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने बीएड अर्हता को प्राइमरी में शिक्षक बनने से बाहर कर दिया। फैसले के सात दिन बाद ही बीटीसी में आवेदनों की संख्या तीन लाख 40 हजार पहुंच गई। परिषद ने फिर तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी और आवेदन चार लाख के पार चले गए। 

नहीं मिल रहे थे बीटीसी में छात्र
बीटीसी 2020 में सत्र शून्य करना पड़ा। कॉलेजों को छात्र नहीं मिले। 2021 में दो लाख 28 हजार सीटों पर एक लाख 64 हजार आवेदन हुए लेकिन प्रवेश मात्र 96 हजार 134 ने लिया। 2022 सत्र में दो लाख 33 हजार सीटों पर एक लाख 60 हजार आवेदन हुए और प्रवेश 55 हजार 677 ने कराया। इन सभी सत्रों में प्राइमरी में बीएड शामिल था। ऐसे में छात्रों का फोकस बीएड में रहा। लेकिन फैसले के बाद स्थिति बदल गई। छात्रों का फोकस फिर से बीटीसी की तरफ हो गया है।

BEd Vs DElEd : सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षक भर्ती में बीएड वालों की काउंसलिंग पर लगी रोक हटाई
 
बीएड कॉलेजों पर संकट
प्रदेशभर बीएड के 2510 कॉलेज हैं और सीटें दो लाख 53 हजार। इसमें से दो लाख 45 हजार सीटें केवल सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में हैं। 2023 में चार लाख 73 हजार छात्रों ने बीएड प्रवेश परीक्षा दी है। ऐसे में आसार हैं कि ये छात्र बीटीसी में शिफ्ट हो गए हैं। इससे बीएड कॉलेजों पर संकट के बादल छाए हुए हैं। सत्र 2020 में बीएड में पांच लाख 91 हजार, 2021 में छह लाख 14 हजार और 2022 में छह लाख 75 हजार छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे। 

एडवोकेट नितिन यादव (अध्यक्ष, स्ववित्तपोषित महाविद्यालय संघ) ने कहा, 'प्राइमरी स्कूलों में रिक्तियां अधिक होती हैं। फैसले से रुझान बदलता हुआ दिख रहा है। छात्रों को लगा बीएड से नौकरी नहीं मिल पाएगी। बीएड में व्यापक संभावनाएं हैं जबकि बीटीसी केवल प्राथमिक में ही मान्य है। बीटीसी की परीक्षा प्रणाली बीएड के सापेक्ष कठिन है। बीटीसी में सफलता का प्रतिशत भी बीएड से कम है। उम्मीद है कि दीर्घावधि में बीएड में प्रभाव ना पड़े।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें