BEd Exam Result: हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने जारी किए बीएड प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट, मेरिट अगले हफ्ते
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने 2023–24 सत्र के लिए आयोजित बीएड की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जल्द ही परीक्षा का परिणाम यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
BEd Entrance Exam Result: हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने 2023–24 सत्र के लिए आयोजित बीएड की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जल्द ही परीक्षा का परिणाम यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। बता दें कि यह परीक्षा 1 जुलाई को राज्य के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किए गए थे। इस बार परीक्षा में कुल 20,983 छात्र शामिल हुए थे।
काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर अगले हफ्ते बैठक
बीएड परीक्षा परिणाम आने के बाद अब हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी और सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी से संबंधित 75 बीएड कॉलेजों के करीब 8,000 सीटों को आवंटित करने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया पर फैसला होगा। इसके लिए दोनों यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की बैठक अगले सप्ताह होगी। यूनिवर्सिटी के अधिष्ठाता अध्ययन प्रोफेसर बीके शिवराम ने रिजल्ट जारी होने की जानकारी दी है।
पहली मेरिट जारी
दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने साल 2023 सत्र के लिए सभी पांचों विभागों में बीटेक कोर्स के लिए पहली प्रवेश मेरिट जारी कर दी है। संस्थान के पांचों बीटेक कोर्स के लिए हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने 11 जून को प्रवेश परीक्षा ली थी। संस्थान ने इसकी मेरिट और छात्रों की बीटेक कोर्स के लिए डाली गई प्राथमिकता के आधार पर है पहली मेरिट जारी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।