Hindi Newsकरियर न्यूज़BEd DElEd: 100 percent attendance is mandatory in BEd and DElEd courses in Bihar

BEd, DElEd : बिहार में बीएड और डीएलएड कोर्स में 100 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य

पहले BEd, DElEd कोर्स अंत तक न्यूनतम 85 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की गई थी, जिसके बिना परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति प्रशिक्षुओं को नहीं थी। अब संस्थानों में 100 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की गई है।

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाWed, 27 Sep 2023 08:05 AM
share Share

बिहार के सभी सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों (बीएड, डीएलएड, एमएड) में नामांकित प्रशिक्षुओं की 100 प्रतिशित उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। इसको लेकर शिक्षा विभाग के शोध एवं प्रशिक्षण के निदेशक सज्जन आर ने संस्थानों के प्राचार्यों को पत्र भेजकर निर्देशित किया है। यह भी लिखा है कि अनुपस्थित प्रशिक्षुओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।  

निदेशक ने अपने पत्र में यह स्पष्ट किया है कि पूर्व में पाठ्यक्रम सत्र के अंत तक न्यूनतम 85 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की गई थी, जिसके बिना परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति प्रशिक्षुओं को नहीं थी। पर, अब सभी संस्थानों में 100 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की गई है। इन प्रशिक्षुओं की हाजिरी बायोमेट्रिक मशीन से बनेगी, जो निदेशालय से भी जुड़ा रहेगा। हर दिन दोपहर दो बजे तक संस्थानों द्वारा निदेशालय में हाजिरी की रिपोर्ट भेज दी जाएगी।

साथ ही संस्थान के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी भी उसी बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी बनाएंगे। उक्त आदेश को सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी संस्थान के प्राचार्य-प्रभारी प्राचार्य की होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें