Hindi Newsकरियर न्यूज़BCECE UGEAC Counselling 2020: Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board release Counselling dates

BCECE 2020 : इंजीनियरिंग में नामांकन के लिए 26 अक्टूबर को रजिस्ट्रेशन, देखें पूरा शेड्यूल

बिहार के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि जारी कर दी है। अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग एडमिशन...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाWed, 14 Oct 2020 08:23 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि जारी कर दी है। अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग एडमिशन काउंसिलिंग (यूजीईएसी) 2020 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। रजिस्ट्रेशन 26 अक्टूबर को होगा।  

27 अक्टूबर तक फीस जमा करने का मौका है। नेट बैंकिंग से फीस 28 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं। फॉर्म में सुधार 29 अक्टूबर को होगा। मेधा सूची का प्रकाशन 31 अक्टूबर को होगा।  यूजीईएसी-2020 काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए जेईई मेन का स्कोर मान्य होगा। जेईई मेन जनवरी और सितंबर दोनों का स्कोर मान्य है। 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए काउंसिलिंग की जिम्मेदारी बीसीईसीईबी की है। बिहार के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में कुल 9365 सीटों पर नये सत्र में एडमिशन होगा। इसमें 10वीं और 12वीं के सभी सर्टिफिकेट, लीविंग सर्टिफिकेट, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाणपत्र, आधार की कॉपी, इयर गैप वाले विद्यार्थियों को एफिडेविट, आवासीय प्रमाण पत्र, जेईई मेन का प्रवेश पत्र व स्कोर कार्ड का रहना अनिवार्य है।

- 28 अक्टूबर तक नेट बैकिंग से जमा की जा सकेगी फीस
- 29 अक्टूबर को फॉर्म में होगा सुधार, 31 को होगा मेधा सूची का प्रकाशन 

पांच नए कॉलेजों में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई 
नये शैक्षणिक सत्र 2020-21 में बिहार के पांच सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई शुरू होगी। वहीं, एक इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू होगी।  कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रिकल -इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू होगा। 

कॉलेज ऑफ कॉमर्स में खुलेगा सेहत सेंटर  
 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आट्र्स एंड साइंस, पटना के परिसर में राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा ‘सेहत सेंटर’ खोला गया। प्रो. तपन कुमार शांडिल्य ने बताया कि सेहत सेंटर का उद्देश्य विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति युवाओं को जागरूक करना है, जिससे सभी विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ की कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. कीर्ति ने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत यौन एवं प्रजनन संबंधी जानकारी, लैंगिक समानता पर युवाओं में सकारात्मक दृष्टिकोण लाने का प्रयास करना, एचआईवी एवं एड्स से संबंधित जानकारी देना, स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करने के साथ ही अन्य विषयों पर युवाओं को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें