Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़Bank of Maharashtra Recruitment for the post of Credit Officer posts know how to apply

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में क्रेडिट ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, करें आवेदन

जो उम्मीदवार लंबे समय से बैंक पर नौकरी करना चाहते हैं, उन्हें बता दें, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने क्रेडिट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। आइए जानते हैं भर्ती बारे में और क्या है आवेदन फॉर्म भरने का पूरा

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Oct 2023 09:48 AM
share Share

Bank of Maharashtra Recruitment 2023: बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने दो अलग-अलग स्तरों, स्केल II और स्केल III पर क्रेडिट ऑफिसर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए रुचि रखते हैं, वे सभी 6 नवंबर तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट Bankofmaharashtra.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। वहीं उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, आवेदन करने से पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

पदों की संख्या

सबसे पहले आपको बता दें, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने क्रेडिट ऑफिसर के कुल 100 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसमें 50 पद  क्रेडिट ऑफिसर स्केल II के लिए और अन्य 50 पद क्रेडिट ऑफिसर स्केल III के लिए हैं।

शैक्षणिक योग्यता

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो। यदि उम्मीदवार एससी, एसटी, ओबीसी, या पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी से हैं तो उन्होंने 55% मार्क्स के साथ ग्रेजुएट किया हो।

उम्र सीमा

- क्रेडिट ऑफिसर स्केल II के लिए उम्मीदवारों की आयु 30 सितंबर, 2023 तक 25 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

- क्रेडिट ऑफिसर स्केल III के लिए, 30 सितंबर, 2023 तक आयु 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

- सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें।

आवेदन फीस

जो उम्मीदवार अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस या ओबीसी कैटेगरी से हैं, उन्हें 1180 रुपये की आवेदन फीस के रूप में भरनी होगी।  वहीं एससी, एसटी या पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी से हैं, उनके लिए आवेदन फीस 118 रुपये है।

ऐसे होगा सिलेक्शन

उम्मीदवारों को सिलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से होगा।  वे परीक्षा पास करते हैं, तो उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

अनारक्षित या ईडब्ल्यूएस कैटेगरी  के उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा, इंटरव्यू में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त करने होंगे। वहीं एससी, एसटी, ओबीसी, या पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 45 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त करने होंगे।

BANK OF MAHARASHTRA CREDIT OFFICER RECRUITMENT 2023: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  bankofmaharashtra.in. पर जाना होगा।

स्टेप 2- अब होम पेज पर जाकर  ‘Careers’  टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 3- फिर ‘Recruitment Process’  लिंक पर टैब कर ‘Current Openings’ सेक्शन में जाएं।

स्टेप 4- स्केल II और III में क्रेडिट ऑफिसर के पद के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 5- अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट्स भरें।

स्टेप 6- फॉर्म भर जाने के बाद उम्मीदवार एक बार फॉर्म में सभी डिटेल्स को चेक कर लें, उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर लें।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें