Hindi Newsकरियर न्यूज़Ban on teacher recruitment in Kasturba residential schools case going on in High Court

कस्तूरबा आवासीय स्कूलों में शिक्षक भर्ती पर लगी रोक, हाईकोर्ट में चल रहा केस

प्रदेशभर में संचालित 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों से पुरुष स्टाफ को हटाने पर विवाद के कारण इन स्कूलों में भर्तियों पर रोक लगा दी गई है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने 20 अप्रैल 2023 को जा

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजSat, 16 Sep 2023 07:39 AM
share Share
Follow Us on

प्रदेशभर में संचालित 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों से पुरुष स्टाफ को हटाने पर विवाद के कारण इन स्कूलों में भर्तियों पर रोक लगा दी गई है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने 20 अप्रैल 2023 को जारी शासनादेश में कस्तूरबा विद्यालयों में कार्यरत शैक्षणिक/ शिक्षणेत्तर पुरुष कार्मिकों का नवीनीकरण न करने का आदेश दिया था। इस आदेश से प्रभावित पुरुष स्टाफ ने हाईकोर्ट में याचिकाएं कर दीं।

विभिन्न याचिकाओं की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने 20 अप्रैल के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी और प्रकरण लंबित हैं। इस स्थिति को देखते अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने 13 सितंबर को सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर हाईकोर्ट के अंतिम आदेश आने तक 20 अप्रैल के आदेश के क्रियान्वयन को स्थगित रखने को कहा है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि 20 अप्रैल 2023 के शासनादेश के क्रियान्वयन को स्थगित करने संबंधी आदेश प्राप्त हुआ है। कस्तूरबा विद्यालयों में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए शासन का मार्गदर्शन मिलने के बाद ही प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें