BAMS , BUMS, BHMS : आयुष यूजी की 6 और पीजी की 7 फरवरी से होगी काउंसलिंग
BAMS , BUMS, BHMS : उत्तर प्रदेश में आयुष विभाग के तहत आने वाले आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथी मेडिकल कॉलेजों में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का दूसरा दौर छह फरवरी से शुरू होगा।
उत्तर प्रदेश में आयुष विभाग के तहत आने वाले आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथी मेडिकल कॉलेजों में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का दूसरा दौर छह फरवरी से शुरू होगा। बीएएमएस, बीएचएमएस और बीयूएमएस के लिए होने वाले काउंसलिंग के दूसरे चक्र के लिए पहले ऑनलाइन पंजीकरण किए जाएंगे जबकि 13 व 14 फरवरी को नोडल सेंटर पर मूल प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी।
सात फरवरी से पीजी कक्षाओं में एडमिशन के लिए काउंसलिंग कराई जाएगी। पीजी काउंसलिंग बोर्ड के सदस्य सचिव प्रोफेसर अब्दुल वहीद के अनुसार सात से 11 फरवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण होंगे। 13 को स्टेट मेरिट लिस्ट का प्रकाशन होगा। 14 व 15 फरवरी तक ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग का अवसर अभ्यर्थियों को मिलेगा। 16 को सीट आवंटन सूची का प्रकाशन होगा। नोडल सेंटर बनाए गए लखनऊ के यूनानी तिब्बी कॉलेज में 17 से 20 फरवरी तक मूल अभिलेखों की जांच की जाएगी। आवंटन, अपग्रेडेशन सहित प्रवेश प्राप्त करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी निर्धारित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।