Hindi Newsकरियर न्यूज़Ayurveda Paramedical Course Exam : Changes in the exam pattern detailed questions of 20 marks will not come

आयुर्वेद पैरामेडिकल के परीक्षा पैटर्न में बदलाव, नहीं आएंगे 20 नंबर वाले विस्तृत प्रश्न

Ayurveda Paramedical : भारतीय चिकित्सा परिषद ने आयुर्वेदिक पैरामेडिकल कोर्स के परीक्षा पैटर्न में बदलाव कर दिया है। इसके तहत अब किसी भी कोर्स में छात्रों के पास 20 नंबर के विस्तृत प्रश्न नहीं आएंगे।

Pankaj Vijay मुख्य संवाददाता, देहरादूनSun, 12 Nov 2023 10:52 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय चिकित्सा परिषद ने आयुर्वेदिक पैरामेडिकल कोर्स के परीक्षा पैटर्न में बदलाव कर दिया है। युवाओं की मांग को देखते हुए परिषद की ओर से यह निर्णय लिया गया है। राज्य में आयुर्वेद के एक दर्जन से अधिक पैरामेडिकल कॉलेज हैं। जिसमें कई तरह के कोर्स संचालित हो रहे हैं। लेकिन इन कोर्स के पाठ्यक्रम के साथ ही परीक्षा पैटर्न भी काफी पुराना चल रहा है। परिषद की ओर से पिछले साल कई कोर्स के पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया था लेकिन अब उनके परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव कर दिया है। 

भारतीय चिकित्सा परिषद की रजिस्ट्रार नर्वदा गुसाईं ने बताया कि नर्सिंग, पैरामेडिकल, पंचकर्म के साथ ही सभी तरह के पाठ्यक्रम में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के लिए परीक्षा पैटर्न बदला गया है। इसके तहत अब किसी भी कोर्स में छात्रों के पास 20 नंबर के विस्तृत प्रश्न नहीं आएंगे। बल्कि प्रश्न पत्र में एक एक नंबर के छोटे छोटे प्रश्न पत्र शामिल किए जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि अधिकांश जगह पाठ्यक्रम में बदलाव कर उसे नया स्वरूप दिया जा चुका है। लेकिन आयुर्वेद में काफी पुराना पैटर्न चल रहा था। ऐसे में अब आयुर्वेद के कोर्स में भी परीक्षा पैटर्न बदला गया है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें