एटीएस में भर्ती के लिए बिहार पुलिस के सब-इंस्पेक्टरों की तलाश, 30 साल से कम हो उम्र
बिहार में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के लिए 30 साल से कम उम्र के दारोगा (पुलिस अवर निरीक्षक) की तलाश हो रही है। राज्य के पुलिस बल में से ही योग्य पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों की खोज की जा रही है।
बिहार में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के लिए 30 साल से कम उम्र के दारोगा (पुलिस अवर निरीक्षक) की तलाश हो रही है। इसके लिए राज्य के पुलिस बल में से ही योग्य पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों की खोज की जा रही है। राज्य पुलिस मुख्यालय के तहत आतंकवाद निरोधक दस्ता का गठन किया गया है। इस दस्ता में स्वात (स्पेशल वीपैन एंड टैक्टिस) टीम का गठन किया गया है। इस स्वात टीम में शामिल होने वाले पुलिस पदाधिकारी के लिए शर्ते निर्धारित की गयी है। इन शर्तो के तहत बिहार पुलिस में कम से कम तीन साल की सेवा और 30 साल से कम उम्र का होना जरूरी है। एटीएस के अनुसार पिछले 3 माह में मात्र 3 पुलिस अवर निरीक्षक का ही चयन किया जा सका है। जबकि, कुल 20 पुलिस अवर निरीक्षकों का पद स्वीकृत है।
अभी 17 पुलिस अवर निरीक्षकों को स्वात टीम में शामिल किया जाना बाकी है। इसके अतिरिक्त स्वात टीम में 90 पुलिसकर्मियों (सिपाही) को भी शामिल किया जाता है। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के अधिकारी रेल सहित सभी जिलों में पुलिस बल में शामिल पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों की तलाश कर रहे हैं। वर्तमान में स्वात दस्ता के अधिकांशत पुलिस पदाधिकारी/ कर्मी या तो सेवा अवधि पूर्ण कर चुके हैं, या शारीरिक मापदंड के अनुरूप नहीं है। आतंकवादी गतिविधि या घटनाओं में यह दस्ता दूसरे रिस्पांडर के तौर पर काम करती है।
रेल सहित सभी क्षेत्रीय आईजी और डीआईजी को प्रचार कराने का निर्देश
आतंकवाद निरोधक दस्ता के अपर पुलिस महानिदेशक एमआर नायक ने रेल सहित सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक एवं उप-महानिरीक्षक को निर्देश दिया है कि स्वात टीम में पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को शामिल होने के लिए प्रोत्साहित एवं उनके बीच इससे संबंधित जानकारी को प्रचारित करें। उन्होंने इसे अति आवश्यक बताया है।
इच्छुक पुलिस पदाधिकारी को नहीं भेजते हैं वरीय अधिकारी
एटीएस के अनुसार प्राय ऐसा देखा गया है कि आवेदन करने वाले इच्छुक पुलिस पदाधिकारी/ कर्मी को दक्षता परीक्षा में भाग लेने हेतु नहीं भेजा जा रहा है। जिसके कारण पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को स्वात टीम हेतु चयन करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। पुन साक्षात्कार एवं शारीरिक दक्षता जांच की तिथि 9 दिसंबर, 2023 को निर्धारित की गयी है। इसके लिए गुगल का लिंक भी उपलब्ध कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।