Hindi Newsकरियर न्यूज़Army Agniveer Result: 6143 candidates from 8 districts pass Agniveer recruitment exam pet pst dates

Army Agniveer Result : 8 जिलों के 6143 अभ्यर्थियों ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा में बाजी मारी

मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के आठ जिलों के 6143 अभ्यर्थियों ने पहले चरण में बाजी मारी। 10 से 19 जुलाई के बीच मुजफ्फरपुर बोर्ड के अधीन इन युवाओं के लिए फिजिकल व मेडिकल टेस्ट चक्कर मैदान में होंगे।

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, रांची मुजफ्फरपुरSat, 1 June 2024 08:57 AM
share Share
Follow Us on

सेना भर्ती बोर्ड ने गुरुवार की देर रात अपनी वेबसाइट पर अग्निवीर बहाली लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। जोनल भर्ती बोर्ड मुख्यालय दानापुर के अधीन मुजफ्फरपुर, गया, कटिहार, भर्ती मुख्यालय दानापुर व रांची का परिणाम जारी किया गया है। मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के अधीन आठ जिलों के 6143 अभ्यर्थियों ने पहले चरण में बाजी मारी। 10 से 19 जुलाई के बीच मुजफ्फरपुर भर्ती बोर्ड के अधीन मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, पूर्वी व प चंपारण के युवाओं के लिए शारीरिक दक्षता और मेडिकल जांच प्रक्रिया चक्कर मैदान में होगी। इसे लेकर सेना भर्ती बोर्ड अभ्यर्थियों के लिए नया एडमिट कार्ड भी जारी करेगी।

वूमन मिलिट्री पुलिस के लिए 25 का चयन मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के अधीन सर्वाधिक अग्निवीर जीडी में 4688, टेक्निकल में 432, अग्निवीर वूमन मिलिट्री पुलिस में 25, ऑफिस सहायक में 121, नर्सिंग सहायक में 46 और सिपाही फार्मा में 46 अभ्यर्थी आगे की प्रक्रिया के लिए चयनित हुए हैं।

भर्ती बोर्ड     बहाली केंद्र     तारीख
मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर 10 से 19 जुलाई
गया गया 25 जून से 02
रांची रांची/हजारीबाग 27 जुलाई से 06 अगस्त
कटिहार कटिहार 15 से 30 नवंबर
आरओ दानापुर 10 से 20 दिसंबर
आरओ (मुख्यालय)दानापुर 10 से 20दिसंबर (वूमन मिलिट्री पुलिस)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें