आर्मी अग्निवीर भर्ती : सेना भर्ती कार्यालय ने जारी की रैली की जिलेवार तारीख, पहला नंबर गोरखपुर के युवाओं का
Agniveer bharti rally : वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय ने 16 नवंबर से अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैली की जिलेवार और तहसीलवार तारीख जारी कर दिया है। सबसे पहले गोरखपुर के युवाओं की भर्ती होगी।
वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय ने 16 नवंबर से अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैली की जिलेवार और तहसीलवार तारीख जारी कर दिया है। इसमें सबसे पहले गोरखपुर के युवाओं की भर्ती होगी। सबसे आखिरी चरण में वाराणसी और जौनपुर के युवाओं को मौका मिलेगा। तारीख जारी होने के साथ रणबांकुरे मैदान में भर्ती की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आवेदकों को सूचना भी भेजी जा रही है। रैली स्थल के पास रुकने, पेयजल, टॉयलेट आदि की व्यवस्थाओं की जा रही हैं। अभ्यर्थियों के आगमन के बाद उनकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी होगी।
छावनी स्थित रणबांकुरे मैदान में अग्निवीरों की भर्ती रैली में आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, मऊ, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर (भदोही) और वाराणसी के कुल एक लाख 43 हजार 286 युवाओं ने आवेदन किया है।
तारीख जिला व तहसील अभ्यर्थियों की संख्या
16 नवंबर गोरखपुर - चौरी चौरा व बांसगांव 3903
17 नवंबर गोरखपुर- सहजनवां व गोला 3773
18 नवंबर गोरखपुर - खजिनी व गोरखपुर 7045
19 नवंबर गोरखपुर की कैंपियरगंज, देवरिया की सदर व रुद्रपुर तहसील 7819
20 नवंबर देवरिया की भाटपार रानी, बरहल, सलेमपुर, सोनभद्र की घोरावल 7221
21 नवंबर सोनभद्र- राबर्ट्सगंज, दुद्धी, बलिया का सदर तहसील 7009
22 नवंबर बलिया की सिकंदरपुर, बांसडीह और बैरिया 7420
23 नवंबर बलिया की रसड़ा, बेल्थरारोड और मऊ के घोसी 7713
24 नवंबर मऊ में मधुबनी, मोहम्मदबाद गोहना, मऊनाथ भंजन 7724
25 नवंबर आजमगढ़ में सदर, बुरहानपुर, लालगंज 7656
26 नवंबर आजमगढ़ की निजामाबाद, मेहनगर, सगड़ी 7360
27 नवंबर आजमगढ़ की फूलपुर, गाजीपुर के जखनिया व जमानिया 7143
28 नवंबर गाजीपुर में सदर और मोहम्मदाबाद तहसील 7487
29 नवंबर गाजीपुर में सैदपुर और कासिमाबाद 7279
30 नवंबर गाजीपुर की सेवराई, भदोही की सदर, ज्ञानपुर, औराई, चंदौली में मुगलसराय 7587
एक दिसंबर चंदौली में चकिया, सकलडीहा, नौगढ़ और सदर, मिर्जापुर की लालगंज 7328
दो दिसंबर मिर्जापुर में मड़िहान, सदर, चुनार, जौनपुर की बदलापुर तहसील 7601
तीन दिसंबर जौनपुर में मछलीशहर, सदर, वाराणसी की राजातालाब 7838
चार दिसंबर जौनपुर की मड़ियांहू, केराकत, वाराणसी की पिंडरा 7601
पांच दिसंबर जौनपुर की शाहगंज और वाराणसी की सदर तहसील 7347
छह दिसंबर ----------------------------------------------- 1382
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।