Hindi Newsकरियर न्यूज़Army Agniveer Recruitment: Preparations for Agniveer Army recruitment intensified divided the district into 5 zones and 9 sectors

Army Agniveer Recruitment :अग्निवीर सेना भर्ती की तैयारियां तेज, जिले को 5 जोन और 9 सेक्टरों में बांटा

आगामी 20 सितंबर से होने जा रही अग्निवीर सेना भर्ती की तैयारियों को लगभग अंतिम रूप दिया जा रहा है। सेना के अफसरों ने जहां मुजफ्फरनगर में डेरा डाल दिया है। वहीं कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने क

Alakha Ram Singh संवाददाता, मुजफ्फरनगरSun, 18 Sep 2022 09:54 PM
share Share

Army Agniveer Recruitment: मुजफ्फरनगर में आगामी 20 सितंबर से होने जा रही अग्निवीर सेना भर्ती की तैयारियों को लगभग अंतिम रूप दिया जा रहा है। सेना के अफसरों ने जहां मुजफ्फरनगर में डेरा डाल दिया है। वहीं कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन ने जिले को पांच जोन और नौ सेक्टरों में बांट दिया है। सेना भर्ती को भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। इसी के मद्देनजर रविवार को पुलिस लाइन में एसएसपी विनीत जायसवाल ने अग्निवीर सेना भर्ती ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस अधिकारी को दिशा-निर्देश दिए। 

एसएसपी ने बताया कि अग्निवीर सेना भर्ती को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद को 05 जोन तथा 09 सेक्टर में विभाजित किया गया। प्रत्येक जोन के प्रभारी क्षेत्राधिकारी रैंक तथा प्रत्येक सेक्टर के प्रभारी निरीक्षक रैंक के अधिकारी को बनाया गया है। सेना भर्ती के लिए जनपद में कुल 10 क्षेत्राधिकारी, 75 निरीक्षक, 165 उपनिरीक्षक, 1200 मुख्य आरक्षी व आरक्षी तथा 70 यातायात पुलिसकर्मियों की शिफ्टवार (दिन एंव रात्रि) में ड्यूटी लगाई गयी है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम, बस स्टैंड , रेलवे स्टेशन समेत शहर के 07 मुख्य स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं पीएसी बल को तैनात किया गया है। किसी भी आपातकालीन स्थिति में तत्काल सहायता पहुंचाने हेतु 05 क्यूआरटी लगाई गयी है। इसके अतिरक्ति सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भर्ती स्टेडियम, नुमाईश ग्राउण्ड तथा सेना भर्ती मार्गों एंव संवेदनशील स्थानों पर नजर रखी जाएगी। ब्रीफिंग के दौरान कर्नल सोमेश जसवाल, एडीएम नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसपी क्राइम प्रशान्त कुमार प्रसाद, एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

सैन्य अफसरों ने स्टेडियम व नुमाइश ग्राउंड कब्जे में लिए
20 सितंबर से दस अक्टूबर तक होने वाली सेना भर्ती संपन्न कराने के लिए सेना के अफसरों ने भी डेरा डाल दिया है। भर्ती के लिए नुमाइश ग्राउंड एवं स्टेडियम सेना ने अपने कब्जे में लिया है। इनमें आमजन एवं बाहरी लोगों का आवागमन बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के ठहरने आदि व्यवस्थाओं का भी अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं।

अग्निवीर भर्ती सेना के लिए डायवर्जन प्लान होगा लागू

जनपद में अग्निवीर भर्ती के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शहर में डायवर्जन प्लान लागू किया है। डायवर्जन प्लान 19 सितम्बर की रात्रि से लागू होकर 13 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
-1. सुजड़ु चुंगी से मिनाक्षी चौक व मीनाक्षी चौक से सुजड़ु चुंगी को आने-जाने वाले मार्ग पर हल्के व भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। केवल सेना भर्ती से सम्बन्धित वाहन एवं आवश्यक वस्तु सामग्री वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

-2.ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से अपील है कि मेरठ से आने-जाने के लिए मिनाक्षी चौक से महावीर चौक-सर्कुलर रोड होकर सुजडू -बहलना मार्ग का प्रयोग करे।
-3.जाट कालोनी में रहने वाले लोग एवं अन्य जाट कालोनी में प्रवेश व निकास हेतु सर्कुलर रोड का प्रयोग करें।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें