Hindi Newsकरियर न्यूज़Army Agniveer Recruitment 2022: first Agniveers recruitment in UP will start from Muzaffarnagar joinindianarmy nic in

Army Agniveer Recruitment 2022: यूपी में सबसे पहले अग्निवीरों की भर्ती का मुजफ्फरनगर से होगा आगाज, joinindianarmy.nic.in पर करें Apply

Army Agniveer Recruitment: अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया देशभर में शुरू हो चुकी है। लेकिन यूपी में सबसे पहले मुजफ्फरनगर में 20 सितंबर से 10 अक्तूबर के बीच होगी अग

Alakha Ram Singh मुख्य संवाददाता, मेरठFri, 8 July 2022 11:25 PM
share Share
Follow Us on

Army Agniveer Recruitment 2022:  सेना में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया देशभर के एआरओ के साथ सेना भर्ती बोर्ड, मेरठ ने भी प्रारंभ कर दी। वेस्ट यूपी में अग्निवीरों की पहली भर्ती रैली मुजफ्फरनगर में प्रस्तावित की गई है, जो 20 सितंबर से 10 अक्तूबर के बीच होगी। वेस्ट यूपी की इस भर्ती प्रक्रिया में मेरठ समेत मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद मंडल के 12 जिलों के आवेदक भाग ले सकते हैं। मंगलवार (5 जुलाई) से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। सेना भर्ती का आदेश जारी होने के बाद अब देशभर के सेना भर्ती बोर्ड के स्तर से भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। सेना भर्ती बोर्ड (एआरओ), मेरठ ने भी इसकी आधिकारिक सूचना joinindianarmy.nic.in पर जारी कर दी है। 

एआरओ मेरठ की ओर से जारी सूचना के अनुसार यह भर्ती प्रक्रिया अग्निवीर जेनरल ड्यूटी (ऑल आर्म्स), अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रैड्समैन के लिए प्रारंभ की गई है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पांच जुलाई से तीन अगस्त तक किए जा सकेंगे। 20 अगस्त के बाद आवेदक, लॉगइन कर ऑनलाइन प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट प्राप्त कर सकते हैं। भर्ती रैली के समय प्रवेश पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। भर्ती रैली मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में होना प्रस्तावित है।

एआरओ मेरठ के तहत इन जिलों के आवेदक होंगे पात्र
एआरओ मेरठ की ओर से जारी सूचना के अनुसार मुजफ्फरनगर में 20 सितंबर से 10 अक्तूबर के बीच प्रस्तावित अग्निवीर भर्ती रैली में मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, बागपत, गाजियाबाद और हापुड़ जिले के योग्य आवेदक आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन है अनिवार्य
सूचना के अनुसार अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। इसके आधार पर ही भर्ती प्रक्रिया होगी। आवेदन के लिए आवेदक की उम्र साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अग्निवीरों को सरकार की ओर से घोषित चार साल के सेवा काल में निर्धारित वेतन और अन्य भत्ते आदि मिलेंगे। आवेदक का जन्म एक अक्तूबर 1999 से एक अप्रैल 2005 के बीच होना चाहिए।


यूपी-उत्तराखंड में कब-कहां होंगी आर्मी भर्ती रैलियां:
मेरठ क्षेत्र मुजफ्फरनगर (20 सितंबर से 10 अक्तूबर)
बरेली क्षेत्र फतेहगढ़ (19 अगस्त से 15 सितंबर)
आगरा क्षेत्र आगरा (20 सितंबर से 10 अक्तूबर)
लखनऊ क्षेत्र कानपुर (20 अक्तूबर से 10 नवंबर)
अमेठी क्षेत्र फैजाबाद (16 नवंबर से 05 दिसंबर)
वाराणसी क्षेत्र वाराणसी (16 नवंबर से 05 दिसंबर)
लैंसडाउन क्षेत्र कोटद्वार (19 से 31 अगस्त)
पिथौरागढ़ पिथौरागढ़/चंपावत ( 05 से 12 सितंबर)
अल्मोड़ा रानीखेत (20 से 31 अगस्त)
महिला भर्ती रैली लखनऊ (30 नवंबर से 10 दिसंबर)

अग्निवीर (Army Agniveer) भर्ती रैली के लिए तैयार रखें ये दस्तावेज:
1- शैक्षिक प्रमाणपत्र जैसे 10वीं या 12वीं पास सर्टिफिकेट
2- एनसीसी या आईटीआई या अन्य तकनीकी डिप्लोमा यदि हो।
3- 20 पासपोर्ट साइज की फोटो (जिसमें हेयर कट व सेविंग ठीक से हो)
4- निवास प्रमाण पत्र
5- जाति प्रमाण पत्र
6- धर्म प्रमाण पत्र
7 - स्कूल का चरित्र प्रमाण पत्र
8- ग्राम प्रधान या सरपंच से जारी चरित्र प्रमाण पत्र
9- सिंगल बैंक खाता संख्या, पैन कार्ड और आधार कार्ड
10- खेल प्रमाण पत्र यदि हो।
11- पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र
12- सरपंच या नगर सेवक द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें