Hindi Newsकरियर न्यूज़Army Agniveer Bharti Rally: 6242 candidates raced in 26 rounds in Varanasi 327 candidates passed

Army Agniveer Bharti Rally : वाराणसी में 26 राउंड में 6242 अभ्यर्थियों की हुई दौड़, 327 अभ्यर्थी पास

Army Agniveer Bharti Rally 2022 :अग्निवीर भर्ती रैली के पांचवें दिन रविवार को रणबांकुरे मैदान में देवरिया के तीन तहसीलों भाटपार रानी, बरहज, सलेमपुर और सोनभद्र के घोरावल के युवाओं ने दौड़ लगाई। कुल 727

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, वाराणसीSun, 20 Nov 2022 07:41 PM
share Share
Follow Us on

Army Agniveer Bharti Rally 2022 :अग्निवीर भर्ती रैली के पांचवें दिन रविवार को रणबांकुरे मैदान में देवरिया के तीन तहसीलों भाटपार रानी, बरहज, सलेमपुर और सोनभद्र के घोरावल के युवाओं ने दौड़ लगाई। कुल 7271 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। 6242 अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। इसमें 327 अभ्यर्थी सफल रहे। करीब एक हजार अभ्यर्थी रेस में कम शामिल हुए।

रणबांकुरे मैदान में चल रही रैली में शामिल होने के लिए सोनभद्र और देवरिया के युवक एक दिन पहले शनिवार को पहुंच गए थे। देर शाम उनको निकट के मैदान में भेजा गया। वहां से चेकिंग कराने के बाद अलग-अलग ब्लॉक में भेजे जाते रहे। भोर से दौड़ शुरू कराई गई। 26 राउंड में हुई दौड़ में 327 अभ्यर्थी सफल हुए। सफल अभ्यर्थियों की आगे की शारीरिक परीक्षा कराई गई। मेडिकल परीक्षण किया गया। शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच की गई।

आज यहां के अभ्यर्थियों की अग्निपरीक्षा
21 नवंबर, सोमवार को सोनभद्र के राबर्ट्सगंज, दुद्धी, बलिया के सदर तहसील के 7009 अभ्यर्थियों की अग्निपरीक्षा होगी। ये अभ्यर्थी रविवार को वाराणसी पहुंच गये। 22 नवंबर को रैली में बलिया के तीन तहसीलों सिकंदरपुर, बांसडीह, बैरिया के 7420 अभ्यर्थी शामिल होंगे। ये अभ्यर्थी सोमवार को आने लगेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें